Posts

Image
गिरिराज परिक्रमा, एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु। गुरु पूर्णिमा पर बही आस्था, श्रद्धा और विश्वास की बयांर।           https://youtu.be/MtyRoCkDfvo मिनी कुंभ जैसा नजारा गुरु पूर्णिमा पर गिरिराज परिक्रमा पथ पर 12 जुलाई से शुरू हुए मुड़िया पूर्णिमा मेले में, 21 किलोमीटर लंबे परिक्रमा पथ पर आस्था का जन सैलाब बह रहा है।  गिरिराज दानघाटी मंदिर, परिक्रमा मार्ग में आन्यौर, पूंछरी, जतीपुरा, राधाकुंड मतलब पूरे 21 किमी लंबे परिक्रमा मार्ग में जगह-जगह भंडारों का आयोजन हो रहा, कहीं शरबत की प्याऊ लगी है तो कहीं शीतल जल की।  भंडारों में पूड़ी, कचौड़ी, पेठा, आइसक्रीम, आम, अमरूद, केला का भोग भक्तों को लगाया जा रहा। परिक्रमा मेले में उत्तर प्रदेश के साथ मध्यप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, बिहार और राजस्थान से श्रद्धालु पहुंचे और अभी भी पहुंच रहे हैं । मेला प्रभारी एडीएम सतीश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार तक आने वाले भक्तों की संख्या 50 लाख के करीब थी, गुरु पूर्णिमा पर यह एक करोड़ के करीब हो चुकी है।
Image
दो घन्टे में डाइरेक्ट दुबई पोंचेंगें पोहे।  _इन्दौर से भिया इन्दौरी_ (बकलम आनन्द पुरोहित)     https://youtu.be/qRJj1NFOjiI  भिया राओओओम यह 2 घंटे का टाइम कम जादा हो सकता हेगा भिया, वो केते हे ना भिया कि शर्तें लागू पन भिया ये तो पक्का हो गया एकदम कन्फर्म कि अब अपने इंदौर से डायरेक्ट दुबई जा सकते पोहे लेको, अभी क्या हे कि परेशान हो जाते थे अपने इंदौरी भाई लोग वां पे है, अब तो दुनिया में मतलब ऑल वर्ल्ड खुला चैलेंज डायरेक्ट फ्लाइट 15 जुलाई को इंदौर से दुबई डायरेक्ट पेली अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट शुरू न इसके साथ ही डायरेक्ट इंदौर से फॉरेन कहीं पे भी आओ जाओ घर तुम्हारा अभी पेले 15 जुलाई को दुबई की फ्लाइट फिर धीरे-धीरे सब जगो की हो जाएगी शुरू पन ये ऐसे ही नि हुआ है भिया बहुत पापड़ बेलने पड़े कित्तो में ही डिजाइन डालनी पड़ी तब जाको डायरेक्ट हुआ इंदौर दुनिया के सभी देशों के साथ खैर मैं आपको स्टार्टिंग से शुरू कर आखिरी एन्ड तक बताता। ‌तो भिया पहले तो ये जान लो कि अपने इंडिया में 15 अक्टूबर 1932 को सिविल एविएशन मूवमेंट की शुरुआत हुई थी मतलब हवाई जहाज की आवा जावी क...
Image
इन्दौर से नरेन्द्र मोदी ? यदि वाराणसी से प्रियंका गांधी !!! आनन्‍द पुरोहित  (इन्दौर) मध्य प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर के लिए बीजेपी हाईकमान और समन्वय समिति में गहन विचार-विमर्श मंथन चिंतन जारी है बीजेपी के चाणक्य की जिद के चलते इंदौर लोकसभा सीट की  उम्मीदवारी लटक गई वहीं वाराणसी से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की उम्मीदवारी की अटकलों ने निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व सैनिक तेज बहादुर के साथ नरेंद्र मोदी की राजनीतिक "नूरां-कुश्ती" को "नाक-आउट" गेम बना दिया है। सोचने पर मजबूर हो गये बीजेपी के सिपहसालार, एक तरफ सोशल साइट्स के कारण बीजेपी की लोकप्रियता का ग्राफ तेजी से गिर रहा वहीं दूसरी और उनकी तमाम घोषणाएं एवं वादे तथा राजनीतिक पैतंरेबाजियां "बेक-फायर" कर रहे, अंतरिम बजट की इनकम टैक्स रेंज से लगाकर मैं भी चौकीदार कैम्पेन और पुलवामा तथा उसके बाद सर्जिकल स्ट्राइक तक राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी के लिए "बूमरैंग  साबित हो रहे है, वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के ओएसडी के यहां इनकम टैक्स के छापों ने मध्य प्रदेश में बीजेपी की ही इमेज खराब की। मध्य प...

राम मन्दिर पे बीजेपी नेताओं के बोल वचन .भिया इन्दौरी बतारहे... Ram mand...

Image
जब चाहेगे राम तब ही बनेगा मन्दिर इन्दौर में बोली बीजेपी नेत्री.... . . नेताओं की मन्दिर मुद्दे पर बयानबाजी जहां इनकी नियत और फितरत बता रही वहीं कई  सवाल भी आम जन के मन में उपजा रही है... आपसी सामंजस्य है नही और भरपूर बयान दे रहे हैं फिर सफाई और मुकरना तो पुरानी आदत है.... मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों के चलते इन्दौर में नेताओं के धुआंधार दौरे हो रहे...तो बोलवचन भी बहुत सुनने को मिल रहे... आप भी देखे सुने और समझे*... *भिया इन्दौरी की जुबानी राम मन्दिर मुद्दे पर नेताओं के बयानबाजी की कहानी*..

संघ शाखाओं पर प्रतिबंध और कमलनाथ के वायरल वीडियो पर मीनाक्षी लेखी का पलट...

Image
। .. *जब चाहेंगे राम तब बनेगा मन्दिर* - मीनाक्षी लेखी पकौड़े बेचना और चाय बेचना भी रोजगार हैं। बडती उम्र का असर है या नजर कमजोर कमलनाथजी को विकास नहीं दिखाई दे रहा है। इन्दौर 16 नवम्बर (आनन्द पुरोहित)  भारतीय जनता पार्टी की सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी आज इंदौर में संभागीय मीडिया सेंटर पर पत्रकारों से बेबाक बातचीत के दौरान उनके सवालों के जवाब देते हुए बोली के राम मंदिर बने यह भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता चाहता है और इसके लिए वो पूर्ण रूप से समर्पित है, हम उसे राजनीति से अलग रखना चाहते लेकिन अनावश्यक सवालों के जरिए इसे विवाद का विषय बनाया जाता है मामला सुप्रीम कोर्ट में है बहस लगातार चल रही है लेकिन नेशनल हेराल्ड मामले में कोर्ट 4 दिसंबर की तारीख देती है और राम मंदिर को जनवरी की तारीख दी जा रही है जबकि इस मुद्दे से 70% जनता प्रभावित है कोर्ट को इस मुद्दे पर जल्दी सुनवाई करनी चाहिए ताकि मुद्दा हल हो। राफेल के रेट और मंदिर के डेट पर मीनाक्षी लेखी का कहना था कि कोर्ट में मामला लंबित है और हिंदुस्तान का सबसे पुराना केस है तो इसकी डेट में नहीं बता सकती ...

साइलेंट-मोड में पूर्व प्रधानमंत्री की पत्रकार वार्ता भी चली रिमोट से।......

Image
.. *साइलेंट-मोड में मनमोहन सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस प्रवक्ताओं के रिमोट से चली।* ---- इन्दौर (आनन्द पुरोहित) मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज इंदौर में पत्रकारों से विपक्ष द्वारा उन्हें नामित "साइलेंट मोड" में ही रूबरू हुए डॉ मनमोहन सिंह अपने चिर परिचित अंदाज और सौम्य शांत लहजे में ही पत्रकारों के सवालों के जवाब भी  विधानसभा चुनावो की गहमागहमी के बीच देते रहे मनमोहन सिंह इतने साइलेंट-मोड में थे कि बार तो पास बैठे प्रवक्ता को पत्रकारों के सवालों का आशय समझाना पड़ा पूरे प्रदेश में हो रही चुनावों के शोरगुल भरी सभाओ वार्ताओं के बीच इन्दौर के होटल रेडिसन में पूर्व प्रधानमंत्री की इस शांत प्रेस वार्ता का मतदाताओं पर क्या प्रभाव पड़ेगा यह तो "गुप्त सुप्त" ही है पर जहां तक प्रत्याशियों को इससे लाभ होगा उसकी उम्मीद कम ही है। न्यूजप्रिंट को जीरो केटेगरी में डाल दिए जाने के सवाल पर अर्थशास्त्री और पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि मीडिया इंडस्ट्री हिंदुस्तान में फले फूले यही कांग्रेस की मंशा है और इसके लिए हम जरूर कुछ करेंगे। मनमोहन सरकार ...

*"साइलेंट-मोड" में पूर्व प्रधानमंत्री की पत्रकार वार्ता चली प्रवक्ताओं के रिमोट से। *

Image
* "साइलेंट-मोड" में पूर्व प्रधानमंत्री की पत्रकार वार्ता * ----- पूर्व प्रधानमंत्री की पत्रकार वार्ता भी प्रवक्ता द्वारा रिमोट संचालित रही ? ( यू ट्यूब विडियो में देखे कैसे चल रहा रिमोट लिंक यहां क्लिक करें ) https://youtu.be/mNc1yNtD3xY मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज इंदौर में पत्रकारों से विपक्ष द्वारा उन्हें नामित "साइलेंट मोड" में ही रूबरू हुए डॉ मनमोहन सिंह अपने चिर परिचित अंदाज और सौम्य शांत लहजे में ही पत्रकारों के सवालों के जवाब भी  विधानसभा चुनावो की गहमागहमी के बीच देते रहे कई बार तो पास बैठे प्रवक्ता को पत्रकारों के सवालों का आशय समझाना पड़ा पूरे प्रदेश में हो रही चुनावों के शोरगुल भरी सभाओ वार्ताओं के बीच इन्दौर के होटल रेडिसन में पूर्व प्रधानमंत्री की इस शांत प्रेस वार्ता का मतदाताओं पर क्या प्रभाव पड़ेगा यह तो "गुप्त सुप्त" ही है पर जहां तक प्रत्याशियों को इससे लाभ होगा उसकी उम्मीद कम ही है। न्यूजप्रिंट को जीरो केटेगरी में डाल दिए जाने के सवाल पर अर्थशास्त्री और पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि मीडि...