फेसबुक आपको चोर, बेईमान बनाती है ?
....................................................... चोर और बेईमान हो जाते है जो फेसबुक का ज्यादा उपयोग करते है वे , जी हॉं फेसबुक का उनके उपयोगकर्ताओ के स्वभाव पर पडते प्रभाव का सर्वे करने वाले प्रि न्सटन विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओ का है ये आकॅलन । उनके अनुसार फेसबुक उपयोगकर्ता पहले फेसबुक की पोस्टो को शेयर करता है फिर उसे डाउनलोड कर उनके नाम से पोस्ट करने लगता है फिर कभी बगैर नाम से ही पोस्ट करता है धीरे धीरे ये उसकी आदत मे शामिल हो जाता है वो दूसरो की पोस्टो और स्टेटस को अपने नाम से पोस्ट करने लगता है इनमें सबसे ज्यादा धार्मिक स्थलो के फोटो, कविता और शेरो शायरी की होती है। शायद ये उसकी दैनिक जिन्दगी का भी हिस्सा हो सकता है । ......................................निरन्तर पढते रहिए ''द ब्लू बुक'' फेसबुक पर विश्व की पहली किताब। "The Blue Book" world's first book on Facebook के पृष्ठ 28 पर ।