Posts

Showing posts from May, 2022

तेदुंए ने पेड़ पर चढ़ बंदर का शिकार किया, Leopard hunts monkey climbing tree.

Image
  जंगल के कानून के मुताबिक तो सामान्यत: बंदर गिलहरी,चिड़िया अथवा ऐसे ही अन्य पशु पक्षी किसी हिंसक पशू के आने पर चिहुंकते चिल्लाते  शोर मचाकर जंगल के अन्य जीवों को सावधान करतें रहते है परन्तु यहां तो सावधान करने वाला बंदर खुद शिकार हो रहा है वह भी पेड़ के उपर जहां वह रहता है । हिसंक पशू शेर चीता बाघ या तेंदुआ द्वारा घात लगाकर शिकार करने के बारे में तो आपने सुना भी  बहुत होगा परन्तु इस तरह एक तेदुंऐ द्वारा पेड़ पर चढ़कर बंदर का शिकार करने का अनोखा आश्चर्य जनक दृश्य नहीं देखा होगा , शायद डिस्कवरी चैनल पर भी नही ।  विडियो देखनें के लिए क्लिक करें यहां 👇 यह तेंदुआ द्वारा बंदर के शिकार का अनोखा  विडियो मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व का है  जिसे टाइगर रिजर्व के सीनियर गाइड पुनीत शर्मा के द्वारा लाइव शूट किया जाकर आम अवाम के लिए  वायरल किया गया है।

ओंकारेश्वर पर्वत अपने नैसर्गिक रूप में ही रहेगा, नहीं होगी ब्लास्टिंग, व्यवस्थित पुनर्वास के साथ, 36 हेक्टेयर में सघन वृक्षारोपण होगा। किसी भी प्राचीन आश्रम का नहीं हो रहा है विस्थापन ।

Image
  आखिरकार भारत हितरक्षा अभियान और उनके जैसे कई स्वंयसेवी संगठनो सहित हजारौं लोगो के विरोध के बाद पवित्र तीर्थ स्थल ज्योर्तिंलिंग ओंकारेश्वर पर चल रही अनैतिक तोड़फोड और विकास के नाम पर धार्मिक भावनाओं के खिलाफ निर्माण पर रोक के साथ मांधाता पर्वत के मूलस्वरूप में किसी तरह की छेड़छाड न किये जाने की बात स्पष्टीकरण के स्वरूप में सामनें आई है। ज्ञात रहें कि भारत हितरक्षा अभियान इन्दौर द्वारा ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर के पर्वत को पिकनिक स्पॉट बनाये जाने बतौर की जा रही है अनैतिक और सनातनी भावनाओं के खिलाफ तोड़ फोड़ को तुरंत बंद कर पवित्र ओंकारेश्वर पर्वत को अपने नैसर्गिक रूप में ही श्रृंगारित करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया था। ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य जी की 108 फीट की बहुधातु प्रतिमा, शंकर संग्रहालय एवं आचार्य शंकर अंतर्राष्ट्रीय अद्वैत वेदांत संस्थान की स्थापना के लिये भूमि आवंटित। हरियाली अमावस्या से मांधाता पर्वत पर सघन वृक्षारोपण शुरू होगा। आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास एवं मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग द्वारा खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में आचार्य शंकर की 108 फीट की बहुधात...

5 करोड़ का बिल पास करने के लिए 15 लाख की घूस लेते तीन अधिकारी गिरफ्तार। एंटी करप्शन ब्यूरो ने ही 10 लाख के डमी नोट दे बिछाया जाल।

Image
  हास्पिटल के वित्तीय सलाहकार बृजभूषण शर्मा, मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी आरएमआरएस केशियर अजय शर्मा व सहायक लेखाधिकारी प्रकाश शर्मा को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एक टीम ने 15.6 लाख रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।  एन्टी करप्शन ब्यूरो के एडीजी दिनेश एमएन के अनुसार एक निजी अस्पताल के संचालक ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक परिवादी ने पीपीपी मॉडल के आधार पर सवाई मानसिंह अस्पताल में रेडिएशन थैरिपी की मशीनें लगा रखी है। जिसका करीब सवा पांच करोड़ का भुगतान होना शेष है। भुगतान के बिल पास करने की एवज में एसएमएस अस्पताल का वित्तीय सलाहकार और केशियर 3 प्रतिशत कमीशन के लिहाज से  करीब 15 लाख रुपए मांग रहे थे। परिवादी ने इतने रुपयों के इंतजाम करने में ब्यूरो को असमर्थता जताई तो इसके बाद एन्टी करप्शन ब्यूरो ने चिल्ड्रन मनी के डमी नोट उपलब्ध करवाए और योजनानुसार  ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को आरोपी बृजभूषण शर्मा को 7,80,000/- रुपये तथा सोसायटी के कैशियर आरोपी अजय शर्मा, सोसायटी के सहायक लेखाधिकारी प्रकाश शर्मा को 7,80,000/-  रुपये अर्थात कुल 15.6 लाख रुपये की...

इन्दौर में पत्रकार की संदिंग्ध मौत, पुलिस को फंदे पर लटकी मिली डेडबॉडी ,आत्महत्या की आशंका ।

Image
 इंदौर - प्रांरभिक प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्रकार ने फांसी लगाकर की है आत्महत्या। परिवार के सतना में रहने के कारण इंदौर में अकेले रहकर पत्रकारिता करने वाले गणेश तिवारी ने बुधवार देर रात को अपने निवास पर अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।  मिली प्रांरभिक जानकारियों के अनुसार गणेश तिवारी अपने लसूडिया थाना क्षेत्र स्थित घर पर अकेले ही रहते थे । उनका परिवार सतना रहता था । आसपास के रहवासी ने बताया कि जब वे गणेश  को फोन लगा रहे थे । तो वह फोन नहीं उठा रहे थे । इस पर रहवासियों ने पुलिस को सूचना दी । पुलिस ने दरवाजा तोड़कर घर में देखा तो गणेश तिवारी फंदे पर लटके हुए दिखाई दिए। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हास्पिटल भिजवाया । पुलिस अब मर्ग कायम कर घटना की जांच कर रही है। विस्तृत विवरण और मौत के कारण पर जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ खुलासा हो पाएगा उधर पुलिस कमिश्नर से  मांग की जा रही है कि इस मामले कि उच्चस्तर के अधिकारी से निष्पक्ष जांच करवाई जावे। अपने ही थाने में थानेदार गिरफ्तार... देखिए विडियों...👇