Posts

Showing posts from December, 2021

ऐसा भी होता है, 80 के दशक की दूरदर्शन सनसनी, शादी के प्रपोजल भेजते थे हजारों दर्शक जबकि ये शादीशुदा थी।

Image
  इस चेहरे को शायद ही आप पहचानते होंगे. ये 80 के उस दौर की सेलिब्रिटी हैं, जब सिर्फ दूरदर्शन ही था.. दिन के बारह बजे के करीब सप्ताह में एक दिन प्रसारित होने वाले इसके प्रोग्राम ने लाखों लोगों को इसका प्रसंशक ही नही दीवाना बना दिया था.....  इसका नाम मोनिका लाल है. मोनिका लाल को उस दौर में वो स्टारडम हासिल हुआ, जो टीवी के लोगों को कम ही मिलता है. उस जमाने में मोनिका लाल को रोज शादी के प्रपोजल वाली इतनी चिट्ठियां मिलती थीं, जितनी आज के किसी बड़े स्टार को भी नहीं मिलती होंगी. दरअसल मोनिका लाल दूरदर्शन पर एक कार्यक्रम 'ऐसा भी होता है' की एंकरिंग करती थीं और अपने इस कार्यक्रम ऐसा भी होता है में प्रतिक्रिया स्वरूप आई दर्शकों की चिट्ठियां भी पढ़ती थीं. मोनिका लाल की एंकरिंग का अंदाज इतना खूबसूरत था कि लोगों ने कार्यक्रम की तारीफ के साथ साथ उसकी तारीफ में चिट्ठियां लिखनी शुरू कर दीं थी.      नौजवान उन्हें चिट्ठियां भेजकर प्रपोज करने लगे और वो देखते ही देखते लाखों नौजवानों के दिल की धड़कन बन गईं...... लेकिन उन लाखों नौजवानों के दिल तब टूट गये, जब एक इंटरव्यू में मोनिका ला...

यू ट्यूब चैनल वेबसाइट और वेब पोर्टल वालो को देना है नियम 5 के तहत सूचना प्रसारण मंत्रालय को जानकारी, नहीं तो हो सकती है टर्मिनेशन तक की कार्यवाही।

Image
  यू ट्यूब ने ई मेल द्वारा अपनी पालिसी अपग्रेडेशन के साथ सभी यू ट्यूबर को सूचित किया कि न्यूज और करंट अफेयर्स कंटेंट वाले सभी यू ट्यूबर अपने यूट्यूब चैनल की इन्फर्मेशन भारत सरकार सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय को नियम 5 के तहत विधिवत प्रारूप अनुसार जमा करे,  विडियो रिपोर्ट के लिए क्लिक करें 👇यहां  यूट्यूब ने अपने ई मेल में भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को यू ट्यूब चैनल की जानकारी 5 जनवरी 2022 तक सबमिट करने के लिए यूट्यूबर से कहा है।  सनद रहे कि ये मेल - Updates to YouTube’s Terms of Service यू ट्यूब की और से था परन्तु सूचना प्रसारण मंत्रालय को वेबसाइट वेबपोर्टल सहित उन सभी को अपनी जानकारी देना अनिवार्य है जो भी डिजीटली न्यूज का प्रसारण प्रचारण करते हैं। अन्यथा गूगल द्वारा यूट्यूब चैनल, वेबसाइट, वेब पोर्टल आदि के विरूद्ध अन्य कार्यवाही करने के साथ सभी प्लेटफार्म से अकाउंट सस्पेंड भी किया जा सकता है..... यू ट्यूब ने अपने ई मेल मे स्पष्ट लिखा है कि Google is also required to inform you under Rule 5 of the Indian Information Technology Rules, 2021 that if you a...

एंड्रायड एप की खामी से भारतीय इंजीनियर ने गूगल को किया अलर्ट, गूगल ने दिया लाखों का इनाम

Image
  स्मार्टफोन दुनिया की इतनी बड़ी घटना जिसकी आपको भनक तक नहीं लगी और दुनियाभर के मोबाइल चलाने वाले संभावित खतरे से बच गये आपको जानकर हैरानी होगी कि आप अपने मोबाइल में गूगल के जिस एंड्रॉयड आपरेटिंग सिस्टम का उपयोग कर रहे हैं उसकी बहुत ही बड़ी कमी को एक भारतीय इंजीनियर ने पकड़ा और गूगल को बता दूर करने के साथ आपको बहुत बड़े खतरे से सुरक्षित बचा लिया और इंटरनेट और साफ्टवेयर दुनिया की इतनी बड़ी घटना की आपको भनक तक नहीं लगी।  गूगल के सर्वाधिक लोकप्रिय आपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड की बहुत बड़ी और यूजर के लिए खतरनाक खामी, कि किसी भी मोबाइल फोन में एंड्रॉयड एप को बगैर बैकग्राउंड प्रोसेस डिटेक्शन किये रन किया जा सकता है को भारत के एक नौजवान सिक्योरिटी इंजीनियर ने डिटेक्ट कर गूगल को इसकी सूचना दे सतर्क किया गूगल ने भारत के इस नौजवान साफ्टवेयर इंजीनियर की इतनी महत्वपूर्ण सूचना को तुरंत संज्ञान में लिया और इसके लिए गूगल ने उन्हें लाखों रुपये का इनाम भी दिया।  मोबाइलधारको में सर्वाधिक लोकप्रिय और सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले तथा पूर्णतः सुरक्षित समझे जाने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड ए...