निहंग भी किसान आंदोलन में किसानो के समर्थन हेतु घोड़े और बाज के साथ पहुंच रहे हैं डेरो पर, कौन होते हैं निहंग क्या होती इनकी विशेषता क्या होता इनमें अनूठापन ।
निहंग शब्द का अर्थ ऐसे योद्धाओं से है जिन्हें कोई भी अपने फर्ज की लड़ाई में ना रोक सकता है इन्हें मानवता की रक्षा और गुरुओं की आज्ञा के पालन के लिए अंतिम सांस तक लड़ने वाली जमात माना जाता है। किसान आंदोलन के चलते किसानों के समर्थन में निहंगो के जत्थे भी उनके साथ शामिल होने निकले हैं, अपने खास तरह के पहनावे के साथ ......निहंगो के दस्ते सिख फौज के रूप में भी पहचाने जाते हैं ये स्वयं अपना खाना पीना बनाने सहित अपनी समस्त व्यवस्था खुद ही करते हैं। निहंग सिखों को सिख धर्म में योद्धा माना जाता है और उन्हें युद्ध लड़ने और मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग भी दी जाती है.. इन लोगों का कहना है कि जब तक किसान आंदोलन चलता रहेगा वे यहां पर किसानों के समर्थन में टिके रहेंगे। बता दें कि सिखों की इस जमात को ही उनके युद्ध कौशल, परंपरागत हथियार चलाने की कला और बेखौफ जज्बे के कारण ही निहंग योद्धाओं की संज्ञा भी दी जाती है। विडियो देखने के लिए👇 क्लिक करें