Posts

Showing posts from August, 2014

फेसबुक आपको चोर, बेईमान बनाती है ?

Image
....................................................... चोर और बेईमान हो जाते है जो फेसबुक का ज्‍यादा उपयोग करते है वे , जी हॉं फेसबुक का उनके उपयोगकर्ताओ के स्‍वभाव पर पडते प्रभाव का सर्वे करने वाले प्रि न्‍सटन विश्‍वविद्यालय के शोधकर्ताओ का है ये आकॅलन । उनके अनुसार फेसबुक उपयोगकर्ता पहले फेसबुक की पोस्‍टो को शेयर करता है फिर उसे डाउनलोड कर उनके नाम से पोस्‍ट करने लगता है फिर कभी बगैर नाम से ही पोस्‍ट करता है धीरे धीरे ये उसकी आदत मे शामिल हो जाता है वो दूसरो की पोस्‍टो और स्‍टेटस को अपने नाम से पोस्‍ट करने लगता है इनमें सबसे ज्‍यादा धार्मिक स्‍थलो के फोटो, कविता और शेरो शायरी की होती है। शायद ये उसकी दैनिक जिन्‍दगी का भी हिस्‍सा हो सकता है । ......................................निरन्‍तर पढते रहिए ''द ब्‍लू बुक'' फेसबुक पर विश्‍व की पहली किताब। "The Blue Book" world's first book on Facebook के पृष्‍ठ 28 पर ।

The Blue Book , अपनी बात पेज

Image
अपनी बात । जो काम बडे बडे समाज सुधारक, धर्म प्रचारक और ज्ञानी सृष्टि के निर्माण के इतने वर्षो तक नही कर पाये वो, इस आभासी ब्रम्‍हाण्‍ड ने अपनी रचना के साथ ही कर दिखाया जी हॉं मै बात कर रहा हूँ इस दुनियॉं मे फैले भेद, भाव,उँच नीच, जात पॉत की फेसबुक पर ऐसा कुछ नही सभी समान है सब दोस्‍त है ना कोई मजहब ना धर्म ना जाति ना वर्ण ना कोई माता ना पिता ना भाई ना बहन ना और कोई रिश्‍ता ना नाता यहॉं पर सब दोस्‍त है, दोस्‍ती ही उनका धर्म है दोस्‍त ही उनका रिश्‍ता है, सब समान सभी तरह के भेदभाव की दीवार गिरा दी गयी है यहॉं और सिर्फ एकात्‍मकता स्‍थापित है जिसे हर कोई सहज रूप में स्‍वीकारता है ना स्‍वीकारे तो यहॉं उसका अस्तित्‍व ही समाप्‍त हो जाऍ । .................................निरन्‍तर पढते रहिए ''द ब्‍लू बुक'' फेसबुक पर विश्‍व की पहली किताब। "The Blue Book" world's first book on Facebook के पृष्‍ठ अपनी बात  पर ।

द ब्लू बुक, वर्ल्ड फर्स्ट बुक आन फेसबुक, फेसबुक पर हिन्दी में लिखी दुनिया की पहली किताब।

Image
  " The Blue Book" World's first book on Facebook. Add caption ''द ब्‍लू बुक'' फेसबुक पर विश्‍व की पहली किताब। ------------------------------------------------------------- सेठी पब्लिकेशन्‍स इन्‍दौर द्वारा प्रकाशित लेखक पत्रकार आनन्‍द पुरोहित की किताब ''द ब्‍लू बुक'' फेसबुक पर लिखी गयी विश्‍व की पहली किताब है।सरल हिन्‍दी '' बातचीत शैली'' में लिखी इस बुक में फेसबुक से सम्‍बधिंत तकरीबन समस्‍त पहलुओं को समाहित किया गया है,तथापि लेखक का यही कहना है कि ये तो फेसबुक रूपी समन्‍दर में से एक अँजुरी ही है। द ब्‍लू बुक के प्रकाशन के पूर्व जितनी भी किताबें फेसबुक को लेकर लिखी और प्रकाशित की गयी वो या तो फेसबुक के बिजनेस या मार्केटिंग पर ही है, अथवा कोई एक पेरेन्‍टस को बच्‍चो द्वारा फेसबुक के उपयोग पर सावधान करने के तौर पर ही है, फेसबुक पर सम्‍पूर्ण रूप से लिखी और प्रकाशित यह पहली ही पुस्‍तक है जिसे सेठी पब्लिकेशन्‍स़ इन्‍दौर ने हिन्‍दी मे प्रकाशित किया है। द ब्‍लू बुक के पब्लिशर सेठी पब्लिकेशन्‍स के अनुसार ये किताब फेसबुक पर ...