Posts

विधायक ने बैंक को लगाया ताला, जरूरतमंदो के लोन में बैंक की मनमानी से गुस्साए विधायक ।

Image
  एचडीएफसी बैंक में केन्द्र सरकार की योजना के तहत 10 हजार रुपये का ऋण प्राप्त करने के लिए 191 लोगों ने आवेदन दिये थे लेकिन बैंक ने 190 आवेदन निरस्त कर दिए। स्थानीय विधायक  बैंक पहुंचे उन्होने बैंक स्टाफ से पूछा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत आपकी बैंक शाखा ने अब तक कितने लोगों को 10-10 हजार रुपये का ऋण स्वीकृत किया है। इस पर बैंक कर्मियों ने बताया कि एक व्यक्ति का ऋण स्वीकृत किया गया है। मामला ट्रॉनिका सिटी स्थित HDFC एचडीएफसी बैंक की ब्रांच का है और विधायक हे बीजेपी के नंद किशोर गुर्जर । बैंक कर्मियों की बात सुनकर विधायक नाराज हो गए और बैंक कर्मियों पर काम न करने तथा प्रधानमंत्री की स्वनिधि जन कल्याणकारी योजना को पलीता लगाने का आरोप लगाते हुए बैंक के स्टाफ को बाहर निकालकर बैंक का शटर बंद कर ताला जड़ दिया।  बैंक पर ताला लगाते विधायक का विडियो देखें यहां 👇 ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत लोगों को 10 हजार रुपये का ऋण दिया जाता है....इस स्कीम के तहत ऋण प्राप्त करने के लिए 191 लोगों ने इस बैंक मे आवेदन दिये थे लेकिन बैंक ने 190 आवेदन निरस्त कर दिए। ट्रॉन...

थानेदार अपने ही थाने मे हो गई गिरफ्तार, जबरजस्ती सट्टा चालू करवा ले रही रिश्वत।।

Image
पुलिस पर अपराधियों के संरक्षण के लगते इल्जामों के बीच अब पुलिस द्वारा अपराधी बनाएं जाने की बात सामनें आई है। रिटायरमेंट के एक महीने पहले लोकायुक्त कार्यवाही मे धरा गई टी आई । लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते थाना प्रभारी को 29 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त अनिल विश्वकर्मा को फरियादी रितेश राठोर ने शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया कि थाना प्रभारी मुन्नी परिहार उस पर दबाव बनाकर सट्टा चलाने का कह रही है औऱ इसके लिए हर महीने 20 हज़ार रुपये रिश्वत की भी मांग कर रही है।  अभी तक तो पुलिस पर अपराधियों के संरक्षण के ही इल्जाम लगते रहें है टी आई की गिरफ्तारी के इस खुलासे के बाद तो पुलिस द्वारा अपराधी बनाएं जाने की बात सामनें आई है ,ये टीआई तो पकडी गई परन्तु ऐसे ना जाने कितने केस और होगें ....क्या पुलिस ही अपराधी बना रही है । हालांकि लोकायुक्त की कार्यवाही में गिरफ्तार टी आई को एसपी ने निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए है। टी आई की गिरफ्तारी का विडियो देखें यहां क्लिक कर 👇 गिरफ्तार टी आई है मुन्नी परिहार जो मध्यप्रदेश के आगर माल...

रवि बन गया ‘रिया’, फिर भी मिली बेवफाई, पुलिस से की शिकायत ।

Image
  दोस्त के साथ शादी करने के लिए युवक ने आठ महीने पहले अपना लिंग परिवर्तन करवाया। लेकिन दोस्त ने शादी से इनकार कर दिया दोस्त के प्यार में पागल युवक ने इसकी शिकायत कैंटोनमेंट थाना पुलिस को की, आरोपी प्रेमी युवक फरार हो चुका है,पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है मामला अमृतसर का है।  जानकारी के मुताबिक पुतलीघर की रिया (पहले रवि) ने कैंटोनमेंट थाना की पुलिस को बताया कि करीब तीन साल पहले उसकी मुलाकात अर्जुन नामक युवक से हुई थी, करीब दो साल पहले आरोपी अर्जुन ने उसे कहा कि अगर वह अपना लिंग बदल कर लड़की बन जाए तो वह उसके साथ शादी कर लेगा। पीड़ित रवि उर्फ रिया ने बताया कि वह आरोपी की बातों में आ गई और करीब आठ महीने पहले उसने अर्जुन के वादे पर भरोसा करके उसके बताये अनुसार एक डॉक्टर के पास जाकर अपना लिंग बदलवा लिया। इसके लिए भारी मुश्किलों से भी गुजरना पड़ा। रवि उर्फ रिया जगरातों में में भजन गाने का काम करती थी, वहीं उसकी अर्जुन के साथ मुलाकात हुई।  पीड़ित रिया का कहना है कि आरोपी अर्जुन की जिंदगी में अब कोई अन्य प्रेमिका आ चुकी है और वह उससे बचने लगा है। रिया ने बताया कि अर्जुन और ...

चमत्कार.....या... माँ का आशीर्वाद....जंवांरे बोये नही दूब फल फूल कर बड़ रही।

Image
जंवांरे बोये नही दूब फल फूल कर बड़ रही। चैत्र नवरात्रि में रामायण का नह्मपारायण पाठ करती थी माँ.... विगत आठ सालों से सशरीर माँ की अनुपस्थिती की कमी के चलते उनके उस सकल्पं नियम को उनकी ही आज्ञा उनके ही आशीर्वाद से आत्म स्वरूप में उन्हे अपने समक्ष महसूस करते मैंं उसी श्रद्धा भक्ति भाव से निरंतरता के साथ अखंडता देने का प्रयास कर रहा हूं.... और माँ के आशीर्वाद बल के साथ इस चैत्र नवरात्रि में भी रामायण के नह्मपारायण को मैं निर्विध्न सम्पन्न कर पाया.... बीच में कई बार हिम्मत टूटी भी....बार बार माँ की याद आंखो से बहने लगती... रामायण के पारायण की लय टूटती.. परन्तु सामनें तस्वीर में पोथी पढ़ते वो फिर सुर साध कर सर पर अपना अदृश्य हाथ फेेरने लगती... और ऐसे ही मानस गान गाते गाते उस दिन का विश्राम आ जाता....ऐसे ही हजारों बार माँ के हाथ की फिरन सर पर महसूस करते नौ दिन पूर्ण हुए...साथ ही नह्मपारायण भी सम्पूर्ण हुआ... पूर्णाहुति की आरती के बाद जब आरम्भ में वरूण देव के आव्हान के साथ ऊनके स्वरूप में स्थापित कलश को देखा तो आश्चर्य के साथ पुनः अश्रुधारा बह निकली... कलश की दूब हरी हरी हो बध (बडी़ हो) गई थी.....

चांद पर ले जाकर किया रेप, एयरफोर्स की ट्रैकिंग आफिसर का बयान, कुछ को तो बना दिया गर्भवती।

Image
 एयरफोर्स के रेडार सिस्टम में ट्रैकिंग ऑफिसर  रह चुकी नाएरा तेरेला का दावा है कि एलियन उसे कम से कम 8 से 10 बार चांद पर ले गए और उसके साथ रेप किया। इन एलियनों की शारीरिक बनावट इंसानों जैसी ही थी लेकिन उनका रंग ग्रे था तथा उनकी  पूछें भी थी। पेंटागन के गुप्त यूएफओ कार्यक्रम, एडवांस्ड एविएशन थ्रेट आइडेंटिफिकेशन प्रोग्राम  (एएटीआईपी)  से संबंधित डीआईए दस्तावेजों के 1500 से अधिक पृष्ठों की रिपोर्ट का एक हिस्सा है नाएरा का यह बयान भी ।  अमेरिकी एयरफोर्स के रेडार सिस्टम में ट्रैकिंग ऑफिसर  रह चुकी नाएरा तेरेला आइस्ले का कहना है कि जब वो नवादा के तोनापा टेस्ट रेंज में तैनात थीं तब एलियन उसे कई बार उठाकर चांद पर ले गए और उसके साथ रेप किया। ये सब सालों पहले की कहानी है, जब वो 25 साल की थी। एजेंसी और वेब साईटो की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी रक्षा खुफिया एजेंसी द्वारा पेंटागन को सौंपे दस्तावेजों में कई लोगों के द्वारा ऐसे दावे किए है उन्होनें आरोप लगाया है कि एलियनों ने मनुष्यों के साथ यौन संबंध बनाए हैं इस कारण  कई महिलाएं एलियनों सें गर्भवती भी हो गई ...

चालीस साल पहले आकाशवाणी पर आने वाला मानस गान, अब आपके मोबाईल पर.....भोपाल के आलोक साउंड एंड लाइट का अनूठा प्रयास। दूरसंचार तकनीक और सोशल साईट्स का सबसे बेहतरीन उपयोग।

Image
  आकाशवाणी पर श्री रामचरित मानस का गान जो कि 1971 मे प्रातःकाल प्रसारित किया जाता था अब वो मानस गान,फिर गूंजेगा आपके मोबाईल पर..... भोपाल के आलोक साउंड एंड लाइट का अभिनव, अनूठा प्रयास। दूरसंचार तकनीक,सचांर माध्यम और सोशल साईट्स का सबसे बेहतरीन उपयोग । 1971 में आकाशवाणी के भोपाल केंन्द्र से श्री रामचरितमानस का प्रसारण प्रात:काल किया जाता था,अब उस अलौकिक मानसगान की अनुभूति का आनन्द आप आज चालीस साल बाद व्हाट्सप के जरिए सहज ही ले सकते है, इसके लिए सोनागिरी भोपाल के आलोक साउंड एंड लाइट के संजीव गुप्ता द्वारा 10 अप्रैल  2022 श्री रामनवमी से मानस गान की श्रृंखला 19 प्रारंम्भ की जा रही हैं।ज्ञात हो कि श्री रामचरितमानस अनुरागियों के लिए मानस गान की श्रृखंला आलोक साउन्ड द्वारा पूर्व से ही अनवरत जारी है। संचार तकनीकी और सोशल साईट्स का बेहतरीन उपयोग करते संजीव गुप्ता "आलोक" ने बताया कि 9981750848 नम्बर पर बस एक व्हाट्सप मैसेज करने के साथ ही आप उस अनूठे मानस गान का अलौकिक आनन्द ले सकते है.....इसके लिए संजीव गुप्ता ने एक मैसेज भी सोशल प्लेटफार्म पर पोस्ट किया जिसमें उन्होने पूर्ण विवर...

शातिर चोर, नागिन की तरह बल खाकर घुसता, आधे फीट के जंगले से निकल जाता, पुलिस को दिखाया लाईव, इन्दौर पुलिस हैरान।

Image
 पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित विशाल पुत्र श्यामलाल वर्मा निवासी बलाई मोहल्ला बाणगंगा को गिरफ्तार किया है उसने अपनी प्रेमिका की बच्ची को अगवा कर लिया था तथा दुर्गा माता के मंदिर से चांदी का छत्र चोरी करना भी कुबूला। जब पुलिस विशाल वर्मा को घटना स्थल पर लेकर गई और पूछा कि उसने यहां कैसे प्रवेश किया तो उसने पुलिस को दिखाया कि वो कैसे जंगले से घुस गया था विशाल के इस तरह आधा फीट से भी छोटे जंगले में घुस जाने को देख कर पुलिसवाले भी हैरान रह गये.......देखिये शातिर चोर का हैरान कर देने वाला कारनामा... ...... यहां क्लिक कर 👇 टीआइ राजेंद्र सोनी के मुताबिक शुक्रवार को बाणगंगा निवासी शारदा गजानंद शर्मा की शिकायत पर चोरी का प्रकरण दर्ज हुआ था। शारदा ने पुलिस को बताया था कि बुधवार व गुरुवार की दरमियानी रात अज्ञात बदमाश मंदिर में घुसकर दुर्गा माता का छत्र चुरा कर ले गया। करीब डेढ़ किलो वजनी चोरी गये छत्र की कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई गई थी। पुलिस ने मंदिर और उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और उसके आधार पर शुक्रवार देर रात आरोपित विशाल पुत्र श्यामलाल वर्मा निवासी बलाई मोहल्ला बाणगं...