Posts

कोरोना का कहर - विश्व की सबसे महंगी कंपनी सऊदी अरामको लुटा रही अपना खजाना। 65 वाला तेल बेचेगी 25 डालर प्रति बैरल।

Image
नई दिल्ली। कोरोना ने पूरी विश्व की अर्थव्यवस्था को अपनी चपेट में ले लिया है। सप्लाई और चेन का खेल ऐसा बिगड़ा कि तेल की डिमांड काफी घट गई, जिससे कच्चे तेल की कीमत में भारी गिरावट आई है।  रूस और सऊदी अरब इसे अपने लिए अवसर के रूप में देख रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा बाजार पर कब्जा जमाने की होड़ में शामिल हो गए। डिमांड घटती गई, प्रोडक्शन बढ़ता गया और कीमतें गिरने लगीं। तेल के इस खेल में विश्व की सबसे महंगी कंपनी सऊदी अरामको का खजाना लूटता दिख रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 में सऊदी अरामको की कमाई में जबरदस्त गिरावट आई है। इसकी कमाई 92 अरब डॉलर रहने का अनुमान लगाया गया है, जबकि 2018 में यह विश्व की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंपनी थी। 2018 में कंपनी की कुल कमाई 111 अरब डॉलर रही थी। इस बीच सऊदी अरामको ने ऐलान किया है कि वह कच्चे तेल की कीमत को 25 डॉलर प्रति बैरल तक ले आएगी और इसके लिए वह प्रॉडक्शन बढ़ाने जा रही है। अप्रैल से कंपनी 13 मिलियन बैरल तेल रोजाना उत्पादन करेगी। दिसंबर में जब अरामको ने आईपीओ जारी किया था तब कच्चे तेल की कीमत 65 डॉलर के करीब थी जो घटकर 34 डॉलर प्र...

लाखन सिंह यादव का बयान, फ्लोर टेस्ट के लिए सरकार तैयार, जीतू पटवारी बोले बीजेपी कर रही लोकतंत्र की हत्या।

Image
मध्यप्रदेश की राजनीति में मचे सियासी घमासान के बीच मंत्री लाखन सिंह ने कहा, फ्लोर टेस्ट के लिए हम तैयार है । हमारी सरकार पूरे 5 साल चलेगी।  गोपाल भार्गव के अल्पमत सरकार होने के बयान पर उन्होंने कहा कि भार्गव के कहने से क्या होता है। विधायक उनके पास बंधक हैं, मुख्यमंत्री कह चुके हैं फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं। फ्लोर टेस्ट को कार्यसूची में क्यों नहीं लिया यह विधानसभा अध्यक्ष बता सकते हैं। मंत्री जीतू पटवारी ने कहा विधायकों को बंधक बनाकर बनाए वीडियो - मंत्री जीतू पटवारी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने विधायकों को बेंगलुरु में बंधक बनाकर रखा है और उनके वीडियो बनाकर रीलीज किए जा रहे हैं। सरकार गिराने का भाजपा ने नया तरीका निकाल लिया है, पहले दूसरे के विधायकों को लालच देकर साथ लाओ और फिर बंधक बनाकर उनका वीडियो बनाओ, इसके बाद उन वीडियो को एक-एक करके रीलीज करो। ऐसा करके भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है।

नहीं हुआ फ्लोर टेस्ट, विधानसभा 26 मार्च तक स्थगित, कोरोना के कहर के बीच चलते सियासी घमासान की चपेट में बजट सत्र।

Image
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र कोरोना वायरस की भेंट चढ़ गया। सोमवार सुबह राज्यपाल के एक मिनट के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई।  सियासी उहापोह और दबाव की राजनीति के चलते मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधानसभा शुरु होने से पहले राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर कहा कि फ्लोर टेस्‍ट का औचित्‍य तभी है, जब सभी विधायक बंदिश से बाहर हों और पूर्ण रूप से दबावमुक्‍त हों. ऐसा न होने पर फ्लोर टेस्‍ट कराना पूर्ण रूप से अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक होगा। उन्होंने राज्यपाल से फ्लोर टेस्ट रोकने की मांग की थी और कहा था कि वर्तमान परिस्थिति में फ्लोर टेस्ट कराना अलोकतांत्रिक होगा। सोमवार को बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल लालजी टंडन के अभिभाषण के साथ  हुर्ई। राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने रोडमेप बनाकर प्रदेश को प्रगति के पथ पर ले जाने का काम किया है। राज्यपाल ने कहा कि मेरी सरकार ने एक साल में विकास किया। उन्होंने इसके साथ ही अभिभाषण समाप्त कर दिया। सियासी घमासान के बीच उनका अभिभाषण एक मिनट में ही खत्म हो गया. साथ ही राज्यपाल ने सदन में कहा कि ...

कोरोना वाले बाबा गिरफ्तार, 11 रूपये में बेच रहा था तावीज, सीएमओ ने की शिकायत।

Image
लखनऊ। उत्तरप्रदेश पुलिस ने कोरोना वायरस को ठीक करने का दावा करते हुए 11 रुपये में ताबीज बेचने वाले फर्जी बाबा अहमद सिद्दिकी को लखनऊ से गिरफ्तार किया है।  इस बाबा ने डालीगंज स्थित अपनी दुकान के बाहर एक बोर्ड लगा रखा था, जिस पर इस जानलेवा वायरस को ठीक करने का दावा किया गया था।  इस बोर्ड पर लिखा हुआ था कि जो लोग मास्क नहीं पहन सकते, वे ये ताबीज पहनकर कोरोना को दूर रख सकते हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और पुलिस ने आरोपी को धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी खुद को 'कोरोना वाले बाबा' बताता है और मासूम लोगों को धोखा दे रहा है।

श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से श्रद्धालुओं के लिए आई खुशखबरी, नवरात्रि पर आरती में शामिल हो सकेंगे श्रद्धालुजन ।

Image
इलाहाबाद । राम नवमी के दौरान रामजन्म भूमि परिसर में पहली बार श्रद्धालु आरती में शामिल हो सकेंगे। रामलला की मूर्तियों को वर्तमान में अस्थायी मंदिर से 200 मीटर की दूरी पर स्थापित करने की व्यवस्था की जा रही है।  भगवान राम के जन्मदिन के रूप में मनाया जाने वाला रामनवमी त्योहार उच्चतम न्यायालय के ऐतिहासिक फैसले के बाद आ रहा है। फैसले में विवादित जमीन को एक न्यास को सौंपने का आदेश दिया गया था ताकि वहां राम मंदिर का निर्माण हो सके। कोरोना वायरस फैलने के बीच दो अप्रैल को रामनवमी उत्सव को रद्द करने की मांग की जा रही थी लेकिन स्थानीय प्रशासन इसे जारी रखने को इच्छुक है। न्यास ने श्रद्धालुओं को जुलूस देखने की अनुमति दी है और त्योहार के बजट को 51 हजार रुपए से बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपए कर दिया है। राम जन्मभूमि में 1992 से पुजारी महंत सतेन्द्र दास ने कहा कि नये कोष के आवंटन से वे बेहतर प्रबंधन कर सकते हैं। महंत दास ने कहा ‎कि इस वर्ष श्रद्धालु रामनवमी पर आरती देख सकते हैं। मूर्तियों को 25 मार्च को नये स्थान पर स्थानांतरित किया जा रहा है हर महीने करीब दस लाख रुपए चढ़ावा आता है लेकिन हमें केव...

कोरोना का खौफ - भारत ने की अपनी सीमाएं सील, पडोसी देशो से आवाजाही बंद। मैत्री एवं बंधन एक्सप्रेस स्थगित।

Image
नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्‍तान नेपाल, भूटान, बांग्‍लादेश और म्‍यांमार से अपनी सीमाओं पर आवाजाही बंद कर दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जानकारी दी है कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।  गृह मंत्रालय की माने तो, भारत 15 मार्च की आधी रात से नेपाल, भूटान, म्यांमार और बांग्लादेश से लगती सीमाओं पर मौजूद प्रवेश द्वारों पर आवाजाही को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर रहा है। पाकिस्‍तान से लगती सीमाओं पर मौजूद प्रवेश द्वारों पर यह प्रतिबंध 16 मार्च की आधी रात से लागू होगा। साथ ही केंद्र ने भारत-बांग्लादेश के बीच चलने वाली मैत्री एवं बंधन एक्सप्रेस के संचालन को भी एक महीने के लिए स्थगित करने का फैसला किया है। पूर्व रेलवे की ओर से जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। वहीं नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। बता दें कि इस सीमा के रास्ते सिर्फ नेपाल, भूटान और भारत के लोगों को आने जाने की छूट रही है। नेपाल से आने वाले पगडंडी रास्तों पर एसएसबी का पहरा बैठा दिया गया है। सीमावर्ती गांवों में कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य कर्मियों एवं डब्ल्यूएचओ की...

हम फ्लोर टेस्ट जीतने के लिए तैयार, बीजेपी नर्वस, सभी विधायक हमारे संपर्क में - हरीश रावत।

Image
मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को विधानसभा में बहुमत साबित करने के निर्देश दिए और इसी के साथ राज्य में सियासी सरगर्मी एक बार फिर से बढ़ गई है। लगभग आधी रात को राजभवन से एक पत्र राज्य के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ को भेजा गया था।  राजभवन से सीएम को जारी किए गए पत्र के मुताबिक राज्यपाल ने सीएम को कहा कि मध्य प्रदेश की हाल की घटनाओं से उन्हें प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि उनकी सरकार ने सदन का विश्वास खो दिया है और ये सरकार अब अल्पमत में है. राज्यपाल ने कहा है कि ये स्थिति अत्यंत गंभीर है, और सीएम कमलनाथ 16 मार्च को सदन में बहुमत साबित करें। मध्य प्रदेश में ये राजनीतिक हालात ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद पैदा हुए , होली वाले दिन सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद उनके समर्थक 22 विधायकों ने भी अपने इस्तीफे दे दिए थे सिंधिया बीजेपी में चले गए हैं और विधायकों के इस्तीफे से कांग्रेस की कमलनाथ सरकार अल्पमत में आती नजर आ रही है, हालांकि, विधायकों के इस्तीफों पर अब तक तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं हुई है। 16 मार...