Posts

Showing posts with the label MGM Medical college

स्कूल ऑफ एक्सीलेस फॉर आई की नियुक्तियों में अनियमितता के साथ भ्रष्टाचार का खेल।

Image
  हड्डी के डाक्टर को बनाया नेत्र रोग उपकरण खरीदने का प्रभारी, गाईड लाईन की अनदेखी कर की डॉक्टरों की नियुक्ती। इन्दौर- स्कूल ऑफ एक्सीलेंस फॉर आई में दो डॉक्टरों की नियम विपरित नियुक्ति के साथ ही अन्य विभागों में भी पद के अनुसार अयोग्य डाक्टरों कि, की जा रही और की गई नियुक्तियों में भी अनियमितताओं के चलते प्रदेश के सबसे बड़े सस्थांनो में शामिल इस गौरवपूर्ण सस्थान के कर्ताधर्ताओ पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लग रहें है।  प्रदेश में नेत्र रोग की सबसे बडी संस्थान स्कूल ऑफ एक्सीलेस फॉर आई में विगत दिनो हुई डॉ.मीता जोशी एवं डॉ.टीना अग्रवाल की नियुक्ति को लेकर आप्टोमेट्रिस्ट फेडरेशन का कहना है कि अपनी मर्जी से प्रबंधन ने ये नियुक्ति की है । इसमें एमसीआई गाईड लाईन का अनदेखी कर प्रबंधन ने भ्रष्टचार करके नियुक्ति की गई है । आप्टोमेट्रिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष कमल गोस्वामी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया कि सभी डॉक्टरों की नियुक्ति की उच्चस्तरीय जांच होना चाहिये जिससे एमजीएम मेडिकल कॉलेज में जो भ्रष्टचार हो रहा वह उजागर हो सके और उसमें जो भी दोषी अधिकारी एवं डीन शामिल पाये जाते है तो उन...