Posts

Showing posts with the label Indore

जियो ने इंदौर और भोपाल में जियो ट्रू 5जी शुरू करने का किया ऐलान। जबलपुर और ग्वालियर में जियो ट्रू 5जी सेवा जनवरी 2023 में शुरू होगी ।

Image
 - आज से राजधानी भोपाल और इंदौर में जियो ट्रू 5जी सर्विस मिलेगी  - बिना किसी दाम के जियो यूजर्स 1 Gbps+ स्पीड के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा का उपयोग कर सकते हैं । इन्दौर / मुंबई - रिलायंस जियो ने आज इंदौर और भोपाल में जियो ट्रू5जी सर्विस लॉन्च करने का एलान किया। इस लॉन्च के साथ जियो प्रदेश में इंदौर और भोपाल में 5जी सर्विस देने वाला पहला और इकलौता ऑपरेटर बन गया है। ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री महांकाल महालोक, उज्जैन में भाषण के दौरान एलान किया था कि जियो इंदौर और भोपाल में 2022 के अंत तक 5जी सेवा लॉन्च कर देगा। जनवरी 2023 में हो रहे 17वें प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए ये लॉन्च टेक्नोलॉजी सपोर्ट की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।  आज से इंदौर और भोपाल के जियो यूजर्स को 'जियो वेलकम ऑफर ' के तहत आमंत्रित किया जाएगा। जियो वेलकम ऑफर के तहत यूजर्स बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 Gbps+ की स्पीड का अनुभव कर सकेंगे। लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, जियो प्रवक्ता ने कहा कि “जनवरी 2023 में आयोजित हो रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वे...

स्कूल ऑफ एक्सीलेस फॉर आई की नियुक्तियों में अनियमितता के साथ भ्रष्टाचार का खेल।

Image
  हड्डी के डाक्टर को बनाया नेत्र रोग उपकरण खरीदने का प्रभारी, गाईड लाईन की अनदेखी कर की डॉक्टरों की नियुक्ती। इन्दौर- स्कूल ऑफ एक्सीलेंस फॉर आई में दो डॉक्टरों की नियम विपरित नियुक्ति के साथ ही अन्य विभागों में भी पद के अनुसार अयोग्य डाक्टरों कि, की जा रही और की गई नियुक्तियों में भी अनियमितताओं के चलते प्रदेश के सबसे बड़े सस्थांनो में शामिल इस गौरवपूर्ण सस्थान के कर्ताधर्ताओ पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लग रहें है।  प्रदेश में नेत्र रोग की सबसे बडी संस्थान स्कूल ऑफ एक्सीलेस फॉर आई में विगत दिनो हुई डॉ.मीता जोशी एवं डॉ.टीना अग्रवाल की नियुक्ति को लेकर आप्टोमेट्रिस्ट फेडरेशन का कहना है कि अपनी मर्जी से प्रबंधन ने ये नियुक्ति की है । इसमें एमसीआई गाईड लाईन का अनदेखी कर प्रबंधन ने भ्रष्टचार करके नियुक्ति की गई है । आप्टोमेट्रिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष कमल गोस्वामी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया कि सभी डॉक्टरों की नियुक्ति की उच्चस्तरीय जांच होना चाहिये जिससे एमजीएम मेडिकल कॉलेज में जो भ्रष्टचार हो रहा वह उजागर हो सके और उसमें जो भी दोषी अधिकारी एवं डीन शामिल पाये जाते है तो उन...