Posts

Showing posts with the label Asharam bapu

जेल में झूम उठे आशाराम बापू, शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर शिवभक्ति में मगन हो शिवभजन पर जेल में बंद आशाराम बापू झूम उठे ।

Image
आसूमल थाऊमल सिरुमलानी उर्फ आशाराम बापू जिनके शिष्यों की संख्या दुनिया भर में करोड़ों में है तथा जिनके देश भर में तकरीबन 450 से अधिक छोटे-बड़े आश्रम संचालित होते हैं वे फ़िलहाल जोधपुर जेल में बंद है मामला नाबालिग से रेप का है।  17 अप्रैल 1941 को जिला नवाबशाह सिंध प्रान्त में जन्मे भारत ही नहीं दुनियाभर में सन्त के रूप में पहचाने जाने वालें उन्हें उनके भक्त प्राय: बापू के नाम से सम्बोधित करते हैं। आशाराम बापू सामान्यतः विवादों से जुड़े रहे हैं कई आपराधिक मामलों में उनके खिलाफ दायर याचिकाओं में उनके आश्रम द्वारा अतिक्रमण 2012 में दिल्ली दुष्कर्म कांड पर उनकी टिप्पणी एवं 2013 में नाबालिग लड़की का कथित यौन शोषण आदि शामिल हैं इन विवादों में उनके खिलाफ कोर्ट में लगे आरोपों की आँच उनके बेटे नारायण साईं तक भी पहुंची चुकी थी। आशाराम बापू को न्यायालय ने 5 साल तक न्यायिक हिरासत में रखने के बाद नाबालिग से रेप के मामले में आसाराम को उम्रकैद की सजा का निर्णय सुनाया था, फ़िलहाल आशाराम बापू जोधपुर जेल  की सलाखों के पीछे कैद उम्रकैद की सजा काट रहे हैं। जो...