8 साल बाद 8 दोषियों को 7 साल की सजा।
डाक्टर, प्रोफेसर, कोचिंग संचालक मुन्ना भाई बन दे रहे थे एक्जाम अब गये जेल। देशभर में चर्चित मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले में होलकर साइंस कॉलेज से व्यापम परीक्षा के दौरान 8 मुन्ना भाई नाम बदलकर एग्जाम देने के और दिलवाने के मामले में पकड़े गए थे। मामला वर्ष 2013 का था , इस बहुचर्चित मामले में अब कोर्ट ने 8 आरोपियों के खिलाफ सजा का ऐलान कर दिया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ 8 साल बाद सीबीआई की विशेष अदालत ने सभी आरोपियों को 7 साल की सजा सुनाई है। ज्ञात हो कि व्यापम ने मध्य प्रदेश में 2004 से 2014 के बीच 79 परीक्षाएं आयोजित कराई थी इनमें इंदौर पुलिस ने अलग अलग परिक्षाओं में 20 मुन्नाभाई को गिरफ्तार कर घोटाले का पर्दाफाश किया था 2013 में डिप्लोमा एग्जाम पशुपालन के दौरान चार छात्र दूसरे छात्रों की जगह परीक्षा देते पकड़े गए थे । जिन असल परीक्षार्थी छात्रों की जगह ये मुन्ना भाई एक्जाम दे रहे थे उन्हें भी इनके साथ आरोपी बनाया गया था। इन्हीं 8 आरोपियों को विशेष जज ने सजा सुनाई है। वाद अधिवक्ता के अनुसार असल छात्रों की जगह एग्जाम देने वाले ये फर्जी मुन्ना भाई छात...