Posts

Showing posts with the label थानेदार गिरफ्तार

थानेदार अपने ही थाने मे हो गई गिरफ्तार, जबरजस्ती सट्टा चालू करवा ले रही रिश्वत।।

Image
पुलिस पर अपराधियों के संरक्षण के लगते इल्जामों के बीच अब पुलिस द्वारा अपराधी बनाएं जाने की बात सामनें आई है। रिटायरमेंट के एक महीने पहले लोकायुक्त कार्यवाही मे धरा गई टी आई । लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते थाना प्रभारी को 29 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त अनिल विश्वकर्मा को फरियादी रितेश राठोर ने शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया कि थाना प्रभारी मुन्नी परिहार उस पर दबाव बनाकर सट्टा चलाने का कह रही है औऱ इसके लिए हर महीने 20 हज़ार रुपये रिश्वत की भी मांग कर रही है।  अभी तक तो पुलिस पर अपराधियों के संरक्षण के ही इल्जाम लगते रहें है टी आई की गिरफ्तारी के इस खुलासे के बाद तो पुलिस द्वारा अपराधी बनाएं जाने की बात सामनें आई है ,ये टीआई तो पकडी गई परन्तु ऐसे ना जाने कितने केस और होगें ....क्या पुलिस ही अपराधी बना रही है । हालांकि लोकायुक्त की कार्यवाही में गिरफ्तार टी आई को एसपी ने निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए है। टी आई की गिरफ्तारी का विडियो देखें यहां क्लिक कर 👇 गिरफ्तार टी आई है मुन्नी परिहार जो मध्यप्रदेश के आगर माल...