Posts

Showing posts with the label कलश बना घड़ी का पेंडुलम

ग्रहण काल में हो रहा शिवमन्दिर में चमत्कार, किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा सब बना रहे विडियो।सूर्य ग्रहण से जोड़ इसके शुभ अशुभ प्रभाव की कर रहे चर्चा।

Image
 नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग के ऊपर जलधारा के लिए बंधा हुआ जल से भरा कलश अपने आप ही घड़ी के पेंडुलम की तरहां इधर उधर हिल रहा है जबकि मंदिर बन्द है वहां आसपास कोई नहीं है और न ही इतनी तेज हवा या आंधी चल रही है।  सूर्य ग्रहण के चलते सूतक से पहले पुजारी लक्ष्मणजी ने रात करीब साढ़े तीन बजे पूजा कर मंदिर के पट बंद कर दिए गए थे। प्रतिदिन दर्शन नियम वाले भक्त जब दर्शन करने सुबह मंदिर पहुंचे तो कलश को इस तरह हिलते डुलते देख अचंभित रह गये । उन्होंने परिचितों को सूचना दी और देखते ही देखते मंदिर में भीड़ बढ़ने लगी, उपस्थित जनसमुदाय द्वारा बनाए और पोस्ट किए विडियो सोशल साइट्स पर वायरल होने लगे। ज्ञात हो कि अभी कुछ दिनों पहले ही मध्यप्रदेश के मालवा निमाड़ क्षेत्र के कई मंदिरों में शिव नंदी प्रतिमा द्वारा जलपान किए जाने की घटना भी हुई थी तब भी मंदिरों में भक्तों का अपार समूह एकत्रित हो गया था ।  विडियो देखिए क्लिक कर यहां 👇 दीपावली के दूसरे दिन शिव मंदिर में सूर्य ग्रहण पर ये अद्भुत अविश्वसनीय नजारा मध्यप्रदेश के धार जिले मे धामनोद के बावड़ी मोहल्ले में स्थित नर्मदेश्वर महादे...