Posts

Showing posts with the label एन्टी करप्शन ब्यूरो

5 करोड़ का बिल पास करने के लिए 15 लाख की घूस लेते तीन अधिकारी गिरफ्तार। एंटी करप्शन ब्यूरो ने ही 10 लाख के डमी नोट दे बिछाया जाल।

Image
  हास्पिटल के वित्तीय सलाहकार बृजभूषण शर्मा, मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी आरएमआरएस केशियर अजय शर्मा व सहायक लेखाधिकारी प्रकाश शर्मा को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एक टीम ने 15.6 लाख रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।  एन्टी करप्शन ब्यूरो के एडीजी दिनेश एमएन के अनुसार एक निजी अस्पताल के संचालक ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक परिवादी ने पीपीपी मॉडल के आधार पर सवाई मानसिंह अस्पताल में रेडिएशन थैरिपी की मशीनें लगा रखी है। जिसका करीब सवा पांच करोड़ का भुगतान होना शेष है। भुगतान के बिल पास करने की एवज में एसएमएस अस्पताल का वित्तीय सलाहकार और केशियर 3 प्रतिशत कमीशन के लिहाज से  करीब 15 लाख रुपए मांग रहे थे। परिवादी ने इतने रुपयों के इंतजाम करने में ब्यूरो को असमर्थता जताई तो इसके बाद एन्टी करप्शन ब्यूरो ने चिल्ड्रन मनी के डमी नोट उपलब्ध करवाए और योजनानुसार  ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को आरोपी बृजभूषण शर्मा को 7,80,000/- रुपये तथा सोसायटी के कैशियर आरोपी अजय शर्मा, सोसायटी के सहायक लेखाधिकारी प्रकाश शर्मा को 7,80,000/-  रुपये अर्थात कुल 15.6 लाख रुपये की...