Posts

Showing posts with the label इन्दौर

फर्जी 'इंटरपोल अफसर" गिरफ्तार । तीस करोड़ भूमाफिया से वसूलने आया था ।

Image
 फर्जी पत्रकार, फर्जी आबकारी अधिकारी, फर्जी वाणिज्यकर अधिकारी , फर्जी इंन्कमटेक्स अधिकारी या नकली पुलिस बनकर धोखाधड़ी करते लाखों रुपए ठगने की खबरें आए दिन अखबारों और न्यूज चैनलों में ब्रेकिंग न्यूज के साथ सुर्खियों में रहती हैं परन्तु इन्दौर में तीस करोड़ वसूलने आए शातिर ठग के इंटरपोल का अफसर बनकर ठगी करने का मामला उस वक्त उजागर हुआ जब इंदौर क्राइम ब्रांच ने उसको होटल से बाहर आने के पहले ही धर दबोचा। तीस करोड़ वसूलने आए इस फर्जी इंटरपोल अफसर का नाम विपुल शैफर्ड है और यह मध्यप्रदेश के ही बैतूल का रहने वाला है और उसकी पत्नी दीपा अहमद नगर में बैंक मैनेजर है ।  आरोपित इंटरपोल अफसर बनकर भूमाफिया दीपक मद्दा, चंपू अजमेरा, चिराग शाह, मन्ना चौकसे, कमलेश पांचाल से 30 करोड़ रुपये की वसूली करने आया था। आरोपित ने उज्जैन के बिल्डर और पूर्व केंद्रीय मंत्री के पीए का नाम कुबूला है। डीसीपी जोन-2 संपत उपाध्याय के मुताबिक, सूचना मिली थी कि बैतूल निवासी विपुल शैफर्ड इंटरपोल अफसर बनकर ठहरा हुआ है। एमआइजी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने आरोपित को एबी रोड स्थित श्रीमाया होटल से गिरफ्तार कर लिय...

स्कूल ऑफ एक्सीलेस फॉर आई की नियुक्तियों में अनियमितता के साथ भ्रष्टाचार का खेल।

Image
  हड्डी के डाक्टर को बनाया नेत्र रोग उपकरण खरीदने का प्रभारी, गाईड लाईन की अनदेखी कर की डॉक्टरों की नियुक्ती। इन्दौर- स्कूल ऑफ एक्सीलेंस फॉर आई में दो डॉक्टरों की नियम विपरित नियुक्ति के साथ ही अन्य विभागों में भी पद के अनुसार अयोग्य डाक्टरों कि, की जा रही और की गई नियुक्तियों में भी अनियमितताओं के चलते प्रदेश के सबसे बड़े सस्थांनो में शामिल इस गौरवपूर्ण सस्थान के कर्ताधर्ताओ पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लग रहें है।  प्रदेश में नेत्र रोग की सबसे बडी संस्थान स्कूल ऑफ एक्सीलेस फॉर आई में विगत दिनो हुई डॉ.मीता जोशी एवं डॉ.टीना अग्रवाल की नियुक्ति को लेकर आप्टोमेट्रिस्ट फेडरेशन का कहना है कि अपनी मर्जी से प्रबंधन ने ये नियुक्ति की है । इसमें एमसीआई गाईड लाईन का अनदेखी कर प्रबंधन ने भ्रष्टचार करके नियुक्ति की गई है । आप्टोमेट्रिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष कमल गोस्वामी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया कि सभी डॉक्टरों की नियुक्ति की उच्चस्तरीय जांच होना चाहिये जिससे एमजीएम मेडिकल कॉलेज में जो भ्रष्टचार हो रहा वह उजागर हो सके और उसमें जो भी दोषी अधिकारी एवं डीन शामिल पाये जाते है तो उन...

इन्दौर का महापौर "पत्रकार" होगा, एकमत से नाम तय । ::दिल्ली से स्वीकृति भोपाल पहुंची विपक्ष भी सहमत::

Image
इन्दौर- (आनन्द पुरोहित ) नगर निगम चूनावों के लिए कोर्ट के आदेश के बाद हुई घोषणा से पहले ही शहर के "भावी" महापौर टिकिट मिलें बगैर ही सक्रिय हो खम ठोक रहे थे घोषणा के बाद उनमें से त़ो सब चुप पर खबरनवीसों की पौ बारह हो रही सब अपने अपने ज्ञान गणित के साथ विश्वस्त सूत्रों का हवाला दे इसका पक्का हो गया या उसका पक्का हो गया कर रहें, ....मतलब चौदह पत्रकार और चौसठ कयास ....... पब्लिक भी चाव से पढ रही कि कहीं उनके भीया भाभी या दीदी का नाम तो फाईनल नि हो गया परन्तु दो तीन दिन बाद तो वो भी कड्ल्ला गई, कि ये क्या नाटक नौटंकी मचा रखी चाहें जिसका नाम उछाले जा रिये इतने में कोर कमेटी की बैठक का फरमान आ गया सूचना के बाद भी मैं तो़ नही गया परन्तु भाई लोगो के फोन पे फोन मोबाइल पर मोबाइल आने लगे बस एक ही बात भिया किसका हुआ फाइनल ......अब क्या बोलू उनको ....आखिरकार गाड़ी निकाल कार्यालय जाने का मन बनाया जैसे ही पिपली बाजार चौराया पार किया तो देखा गुरूद्वारे के वहां तक जाम लगा अपन ने बाईक इमामबाड़े वाली गली में डाल गोपाल मंदिर राजबाड़े की तरफ से निकलने की सोची, यादें ताजा हो गई जीर्णोद्वाररत गोपाल मंद...

इन्दौर में पत्रकार की संदिंग्ध मौत, पुलिस को फंदे पर लटकी मिली डेडबॉडी ,आत्महत्या की आशंका ।

Image
 इंदौर - प्रांरभिक प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्रकार ने फांसी लगाकर की है आत्महत्या। परिवार के सतना में रहने के कारण इंदौर में अकेले रहकर पत्रकारिता करने वाले गणेश तिवारी ने बुधवार देर रात को अपने निवास पर अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।  मिली प्रांरभिक जानकारियों के अनुसार गणेश तिवारी अपने लसूडिया थाना क्षेत्र स्थित घर पर अकेले ही रहते थे । उनका परिवार सतना रहता था । आसपास के रहवासी ने बताया कि जब वे गणेश  को फोन लगा रहे थे । तो वह फोन नहीं उठा रहे थे । इस पर रहवासियों ने पुलिस को सूचना दी । पुलिस ने दरवाजा तोड़कर घर में देखा तो गणेश तिवारी फंदे पर लटके हुए दिखाई दिए। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हास्पिटल भिजवाया । पुलिस अब मर्ग कायम कर घटना की जांच कर रही है। विस्तृत विवरण और मौत के कारण पर जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ खुलासा हो पाएगा उधर पुलिस कमिश्नर से  मांग की जा रही है कि इस मामले कि उच्चस्तर के अधिकारी से निष्पक्ष जांच करवाई जावे। अपने ही थाने में थानेदार गिरफ्तार... देखिए विडियों...👇