नीट यूजी 2022- आकाश बायजू इंदौर की सानिका अग्रवाल ने किया मध्य प्रदेश में टॉप, 705 के स्कोर के साथ हासिल की 29 वीं ऑल इंडिया रैंकिंग।
इंदौर - नीट यूजी 2022 में आकाश बायजू के इंदौर ब्रांच की छात्रा सानिका अग्रवाल ने 720 में से 705 अंक हासिल कर 29 वी आल इंडिया रैंक हासिल की है । इन्दौर की सानिका अग्रवाल इसी के साथ मध्य प्रदेश में टॉप पर भी रही है। इंजीनियर माता - पिता की बेटी सानिका ने पहले जेईई मेन्स की तैयारी की थी और जेईई मेन 2022 में भी 99 पर्सेटाइल प्राप्त किया था । आकाश बायजू इंदौर में दो साल के नीट प्रोग्राम की छात्रा सानिका एक अच्छे कॉलेज से अपनी मेडिकल एजुकेशन पूरी करने के लिए उत्सुक है और एम्स दिल्ली उसकी फर्स्ट च्वाइस है। सानिका का कहना है कि मैंने अपने माता पिता को हर समय लैपटॉप के सामने समय बिताते देखा हैं । लेकिन मुझे लोगों से घुलना मिलना और बातें करना पसंद है , मुझे लगता है कि अगर में डॉक्टर बनती हूं तो मुझे लोगों के साथ बातचीत करने के अधिक अवसर मिलेंगे । सानिका को अपनी प्रोफेशनल एजुकेशन के बारे में अपना मन पक्का करने में काफी समय लगा । आकाश बायजू में रहते हुए सानिका फ्लेक्सबल और बैलेंस नेचर की छात्रा के रूप में सामने आई । प्रारंभ में , उसने संस्थान में इंटरनल टेस्ट में कम अ...