Posts

Showing posts with the label अभ्युदय

शौर्य प्रदर्शन और गौरवशाली इतिहास परिचय के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, किया महानाट्य अहिल्या का मंचन।

Image
 श्री उमिया पाटीदार हायर सेकेंण्डरी स्कूल तिल्लौर खुर्द में गणतंत्र दिवस समारोह के अंतर्गत विभिन्न आयोजन किए गए। ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के पश्चात  300 विद्यार्थियों के मंत्रमुग्ध कर देने वाले अभिनय के साथ महानाट्य "अहिल्या" का मंचन किया गया, जिसमें विद्यालय परिसर को ऐतिहासिक राजबाडा की थीम पर सजाया गया था,जो बहुत आकर्षक लग रहा था । अहिल्या बाई के जीवन प्रसंगो पर आधारित प्रस्तुती में बडी संख्या में जन सामान्य की उपस्थिति रही। महानाट्य अहिल्या के मंचन पश्चात विद्यार्थियों द्वारा शौर्य प्रदर्शन में कक्षा पहली से कक्षा बारहवी के विद्यार्थियों ने सैन्य प्रशिक्षण की विधाओं का साहसिक प्रदर्शन किया, अग्निचक्र से कूदना, अग्निद्वार से साईकिल निकालना, रस्सियों पर चलना, ऊंचाई से कूदना जैसे अचंभित करने वाले प्रयोगों की सभी ने सराहना की। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के प्रारंभ में विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमे घोडे पर सवार माँ अहिल्या बाई और साथ में शस्त्रधारी सैनिक, योगचाप ग्रुप, तोप, घोषदल, और अलग अलग वेश में नागरिक बने विद्यार्थी आकर्षण का केंद्र रहे। शोभायात्रा का तिल्लौर के वि...

उमिया पाटीदार स्कूल परिसर में उतरे द्वादश ज्योतिर्लिंग विद्यार्थियों ने अभ्युदय में बनाई अद्भुत झांकी ।

Image
 बालमन की कल्पना शीलता के आगे आसमान की उंचाई भी नतमस्तक हो जाती है, और ये अपनी सृजनशील हठधर्मिता के चलते अविश्वसनीय असंभव को भी संभव करते साकार बना देते हैं । पौराणिक कथाओं में बालपन की कल्पना में सर्वोच्च स्थान भगवान श्रीकृष्ण की मैया मोहे चांद खिलौना चहै को है ....तो हठधर्मिता में बाल समय हनुमान जी ने सूरज को ही मुख में भर लिया था ....यही नहीं भगवान श्री गणेश ने तो अपनी अद्भुत कल्पनाशीलता और सृजनात्मकता का परिचय देते माता पिता की परिक्रमा कर ही अखिल ब्रम्हांड का चक्कर लगा दिया वह भी सबसे पहले।  सनातन धर्म के सदृश बालकपन की कुछ ऐसी ही अद्भुत सृजनशीलता श्री उमिया पाटीदार स्कूल परिसर में स्कूल के नन्हे विद्यार्थियों ने द्वादश ज्योतिर्लिंगों की सजीव झांकी सजा साकार कर दी ....देखने वाले अपलक आश्चर्य से देखते ही रह गये । देखिए आप भी उस अद्भुत झांकी को जिसे श्री उमिया पाटीदार स्कूल के विद्यार्थियों ने सीमित साधनों से ही कितनी लगन मेहनत से सजाकर जीवंत कर दिया। श्री उमिया पाटीदार हायर सेकेंण्डरी स्कूल तिल्लौर खुर्द के परिसर में आयोजित कार्यक्रम अभ्युदय -An Exhibition में स्कूल के विद...