Posts

Showing posts from March, 2021

कलेक्टर साब ये मीटिंग विटिग की मच मच छोड़ ग्राउंड जीरो पे आको कलेक्टरी की बनेठी घुमाओ।

Image
बितला रहे भिया इन्दौरी ठेठ इन्दौरी स्टाईल में बकलम आनन्द पुरोहित । भिया राओओओम..... भिया ये कोरोना तो मान ही नि रिया हेगा फिर पलटिमार को आ रिया, त्यौहारों की पूरी तरो से बारां बजाने पे ही तुला हे, लगता है कुछ न कुछ तो करना पड़ेगा भिया, पन सम्पट नि बेठ रि किसी को भी... मिटिंग पे मिटिंग ले रिये सबके सब, क्या नेता क्या अफसर, पेले ही तो संडे के संडे फिर से घर में टांग दिया इन्ने, मतलब इतवार का लाॅकडाउन तो कर ही दिया भिया , फडफडारिये भिया सब लोगओन , ताली थाली बजवई थी पिछले साल बड़े मामू ने तो सब कैसे लटूम गये थे याद हे कि नि, न अब तो सायरन व्हां हूं.... व्हां हूं..... व्हां हू.... बजा के समझा रिये अपने मामा कि मास्क लगालो रे सईसाॅट तरीकों से न सोशल डिस्टेंस भी बनाओ और जबरन मत इकलो घरो से फालतू भेगत इकठ्ठी मत करो,.... पब्लिक तो मान ले पन इन नेताओं की नेतागिरी तो इन फोक्टे भेगतियो से ही चलेगी न, तो इनको भी समझाओ, फोकट झांकी डंडे नि फिराए नि तो कोरोना भैंकर रूप से चपेटे में ले लेगा, मान जाओ टेम रैते नि तो फिर पंद्रह बीस दिन को टांग दिए जाओगे घर में, लाॅकडाउन करा के.....   और भिया इधर अफसर ...

म. प्र. श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्यता कार्ड रखें युवक को नकली नोट चलाने और रखने के आरोप में गुजरात पुलिस ने पत्नी सहित किया गिरफ्तार।

Image
गुजरात पुलिस की हिरासत में मध्यप्रदेश का फर्जी नाम पता वाला, लाखो के नकली दो हजार ,पांच सौ के नोट किये जब्त। गुजरात पुलिस ने रतलाम निवासी दंपत्ति को नकली नोट के साथ हिरासत में लेकर पञकार संगठन का कार्ड बरामद किया।   रतलाम। गुजरात पुलिस ने रतलाम निवासी एक महिला पुरुष को हिरासत में लेकर इनके पास से लाखो रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। इनके कब्जे से म. प्र. श्रमजीवी पञकार संघ का कार्ड मिला है। इस कार्ड पर रवि गुप्ता लिखा है जो जन- जन जागरण का संवाददाता और पता जय भारत नगर लिखा हुआ हैं। पुलिस की हिरासत में आए युवक ने पहले तो पुलिस को खुद का नाम रवि गुप्ता और पत्नी का नाम विभा गुप्ता बताया था।   पुलिस ने जब इनसे सख्ती से पूछताछ की तो इन्होने अपना नाम राहुल कसेरा और पत्नी का नाम मेघा निवासी माहेश्वरी धर्मशाला के पास कसारा बाजार बताया है। गुजरात पुलिस के भरोसेंमंद सूञो के मुताबिक रतलाम से एक पति-पत्नी की जोड़ी को बुधवार को कच्छ के भुज शहर में नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया, जिनका अंकित मूल्य लगभग 12 लाख रुपये है। दंपति, राहुल कासेरा और उनकी पत्नी मेघा ने 2000 और 500 रुपये क...