Posts

Showing posts from September, 2020

गूगल प्ले स्टोर में पेटीएम की वापसी, किस वजह से कुछ घंटो तक गायब रहा ऐप और फिर कैसे वापस आ गया जानिये।

Image
 नई दिल्ली । चंद घंटों में ही गूगल प्ले स्टोर में पेटीएम की वापसी हो गई है। एक बार फिर गूगल प्ले स्टोर में यह डाउनलोड्स के लिए उपलब्ध हो गया है। कंपनी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। गूगल ने पेटीएम ऐप को खेलों में सट्टेबाजी संबंधी गतिविधियों पर अपनी नीति के उल्लंघन के चलते प्ले स्टोर से हटा दिया था । पेटीएम ऐप को डाउनलोड या अपडेट नहीं किया जा सकता था, लेकिन इस ऐप के मौजूदा उपयोगकर्ताओं पर फिलहाल कोई असर नहीं हुआ। गूगल ने शुक्रवार को एक ई-मेल के जवाब में कहा, ''ऐप को 'प्ले नीतियों के उल्लंघन के चलते ब्लॉक किया गया है- हमारी नीति के संबंध में आईपीएल टूर्नामेंट से पहले आज एक स्पष्टीकरण जारी किया गया है।'' गूगल ने यह भी कहा कि इस कदम से केवल प्ले स्टोर पर ऐप की उपलब्धता प्रभावित होगी और इसके उपयोगकर्ताओं पर कोई असर नहीं होगा।  इस बीच पेटीएम ने एक ट्वीट किया कि नए डाउनलोड या अपडेट के लिए पेटीएम एंड्रॉइड ऐप गूगल प्ले स्टोर पर अस्थायी रूप से उपलब्ध नहीं है। कंपनी ने कहा, ''यह (ऐप) बहुत जल्द (प्ले स्टोर पर) वापस आ जाएगा। आपका पूरा धन पूरी तरह सुरक्षित है, और आप अप...

ससंद में अपनी चुटीली भाषण शैली से पूरे देश में छाये पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का कोरोना से निधन।

Image
पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन, कोरोना पाजेटिव मिलने के बाद पटना से गंभीर हालत में एम्स लाया गया था। लालूप्रसाद के विश्वसनीय साथी थे, परन्तु विगत दिनों आरजेडी छोड़ दी। लालू ने विगत रात्रि कहीं नहीं जाने को कहा था परन्तु क्या किया जाए बुलावा ऊपर से आ गया। संसद में दिए गए उनके भाषण, तीखी नोकझोंक, हंसी-ठठे से भी बढकर बिहार के विकास व जनसेवा के प्रति उनके जज्बे को भुलाया नहीं जा सकता। रघुवंश प्रसाद सिंह ने बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर बिहार को लेकर कई मांगें कीं थीं. मसलन, 15 अगस्त को मुख्यमंत्री पटना में और राज्यपाल विश्व के प्रथम गणतंत्र वैशाली में राष्ट्रध्वज फहराएं. इसी प्रकार 26 जनवरी को राज्यपाल पटना में और मुख्यमंत्री वैशाली गढ़ के मैदान में राष्ट्रध्वज फहराएं. उन्होंने मुख्यमंत्री को 26 जनवरी, 2021 को वैशाली में राष्ट्रध्वज फहराने की मांग की थी. यही नहीं रघुवंश प्रसाद चाहते थे कि भगवान बुद्ध के पवित्र भिक्षापात्र को अफगानिस्तान के काबुल से वैशाली लाया जाए इसकी भी उन्होंने मांग की थी. वहीं उन्होंने वैशाली के सभी तालाबों को जल-जीवन-हरियाली अभियान ...

काइट फेस्टिवल (Kite Festival) में बच्ची का पैर पंतग की पूंछ में उलझ गया और बच्ची पतंग के साथ 100 फीट ऊपर तक चली गई तथा हवा में खाने लगी कलाबाजी। फिर क्या हुआ देखिये विडियो।

Image
हंशिनू. ताइवान (Taiwan) के काइट फेस्टिवल (Kite Festival) में एक अजीबोगरीब घटना के दरमियान पतंग (Kite) के साथ एक बच्ची भी हवा में उड़ गई दरअसल हुआं यू था कि 3 साल की बच्ची का पैर पतंग की पूंछ भी उलझ गया था इसके बाद जब पतंग को हवा में उड़ाया गया तो बच्ची भी पतंग के साथ ही हवा में उड़ने लगी. जिसे देख उपस्थित जनसमूह स्तब्ध रह गया 100 फीट ऊपर जाने के बाद पतंग को तुरंत नीचे उतारा गया तब बच्ची की जान बच सकी. हवा में उड़ने के दौरान बच्ची नीचे नहीं गिरी बल्कि पतंग की पूछ में ही उलझी रही जिस वजह से कोई अनहोनी घटना नहीं हो पाई और बच्ची सकुशल हवा से जमीन पर आ गई।    पूरी घटना को दर्शको में से किसी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और वह विडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल (video viral) हो गया, तथा शेयर फारवर्ड किया जाने लगा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक बच्ची हवा में उड़ रही पतंग की पूछ में उलझ गई थी और पतंग को हवा में उड़ा दिया गया, जिसके कारण बच्ची भी हवा में उड़ गई ये नजारा देखने वाले चिल्लाने लगे।          ...