Posts

Showing posts from July, 2019
Image
गिरिराज परिक्रमा, एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु। गुरु पूर्णिमा पर बही आस्था, श्रद्धा और विश्वास की बयांर।           https://youtu.be/MtyRoCkDfvo मिनी कुंभ जैसा नजारा गुरु पूर्णिमा पर गिरिराज परिक्रमा पथ पर 12 जुलाई से शुरू हुए मुड़िया पूर्णिमा मेले में, 21 किलोमीटर लंबे परिक्रमा पथ पर आस्था का जन सैलाब बह रहा है।  गिरिराज दानघाटी मंदिर, परिक्रमा मार्ग में आन्यौर, पूंछरी, जतीपुरा, राधाकुंड मतलब पूरे 21 किमी लंबे परिक्रमा मार्ग में जगह-जगह भंडारों का आयोजन हो रहा, कहीं शरबत की प्याऊ लगी है तो कहीं शीतल जल की।  भंडारों में पूड़ी, कचौड़ी, पेठा, आइसक्रीम, आम, अमरूद, केला का भोग भक्तों को लगाया जा रहा। परिक्रमा मेले में उत्तर प्रदेश के साथ मध्यप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, बिहार और राजस्थान से श्रद्धालु पहुंचे और अभी भी पहुंच रहे हैं । मेला प्रभारी एडीएम सतीश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार तक आने वाले भक्तों की संख्या 50 लाख के करीब थी, गुरु पूर्णिमा पर यह एक करोड़ के करीब हो चुकी है।
Image
दो घन्टे में डाइरेक्ट दुबई पोंचेंगें पोहे।  _इन्दौर से भिया इन्दौरी_ (बकलम आनन्द पुरोहित)     https://youtu.be/qRJj1NFOjiI  भिया राओओओम यह 2 घंटे का टाइम कम जादा हो सकता हेगा भिया, वो केते हे ना भिया कि शर्तें लागू पन भिया ये तो पक्का हो गया एकदम कन्फर्म कि अब अपने इंदौर से डायरेक्ट दुबई जा सकते पोहे लेको, अभी क्या हे कि परेशान हो जाते थे अपने इंदौरी भाई लोग वां पे है, अब तो दुनिया में मतलब ऑल वर्ल्ड खुला चैलेंज डायरेक्ट फ्लाइट 15 जुलाई को इंदौर से दुबई डायरेक्ट पेली अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट शुरू न इसके साथ ही डायरेक्ट इंदौर से फॉरेन कहीं पे भी आओ जाओ घर तुम्हारा अभी पेले 15 जुलाई को दुबई की फ्लाइट फिर धीरे-धीरे सब जगो की हो जाएगी शुरू पन ये ऐसे ही नि हुआ है भिया बहुत पापड़ बेलने पड़े कित्तो में ही डिजाइन डालनी पड़ी तब जाको डायरेक्ट हुआ इंदौर दुनिया के सभी देशों के साथ खैर मैं आपको स्टार्टिंग से शुरू कर आखिरी एन्ड तक बताता। ‌तो भिया पहले तो ये जान लो कि अपने इंडिया में 15 अक्टूबर 1932 को सिविल एविएशन मूवमेंट की शुरुआत हुई थी मतलब हवाई जहाज की आवा जावी क...