वीवीआईपी के काफिले में घुस गयी गाय भैंस, जवाबदार उच्चाधिकारियों का तबादला।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ कुछ न कुछ वाकये अनायास होते रहते हैं जिससे वे मीडिया सुर्खी तो बनते ही है परन्तु उस वाकये पर की कार्रवाई भी उन्हें और ज्यादा चर्चा में ले आती है ऐसा ही एक वाकया उज्जैन में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मंत्री मामा शिवराज सिंह चौहान के उज्जैन दौरे के दौरान हों गया और मीडिया परम्परागत हो या सोशल दोनों पर छा गये मुख्यमंत्री। ज्ञात हो कि उज्जैन में नवनिर्मित भव्य महांकाल कारिडोर के लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर उज्जैन अभी पूरी दुनिया के मीडिया में कवरेज पा रहा है कारिडोर के लोकार्पण के लिए पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आ जो रहे हैं, तो प्रधानमंत्री के इस उज्जैन के कार्यक्रम में कुछ कमी न रह जाए इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं व्यवस्था की मानिटरिंग कर रहे हैं और इसके चलते ही पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग के चलते वे बुधवार को उज्जैन के दौरे पर थे और उनके साथ तभी यह वाकया हुआ जो मीडिया सुर्खियों में आ गया, मुख्यमंत्री जब पुलिस लाइन हेलीपेड से देवासरोड पर होकर महाकाल मंदिर जा रहे...