ढलते सूरज के साथ अलसुबह तक शान से परम्परानुसार निकला झांकियों का कारंवा ।
::झांकियों में मालवा मिल तो अखाड़ो में छोगालाल उस्ताद व्यायामशाला ने मारा मैदान।:: अनंत चतुर्दशी पर इन्दौर मे परम्परा का प्रतीक चल समारोह जगमागाती झांकियों , उस्तादों पहलवानों और खलिफाओ की अगुआई में लाठी बनेठी घुमाते युवा शस्त्र साधको सहित गौरवशाली इतिहास लिए अखाड़ो को ले श्रद्धा, आस्था, उत्साह, उमंग और व्यापक जनभागीदारी के साथ निकला । शहर ही नहीं बल्कि अंचल के नागरिकों ने इस उत्सव के प्रति अपनी सक्रिय सहभागिता निभाते हुये शहर की परम्परा को अपार उत्साह और उमंग के साथ आगे बढ़ाया। रातभर जोश और उल्लास के साथ चल समारोह में निकली नयनाभिराम झाँकियों और अखाड़ों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने हजारों लोगों का मन मोह लिया । जिला प्रशासन द्वारा गठित झाँकी तथा अखाड़ा निर्णायक समितियों द्वारा पुरस्कार के लिये सर्वसम्मति से श्रेष्ठ झाँकियों और अखाड़ों का चयन किया गया । ढलते सूरज के साथ अल सुबह तक चले इन झांकीयों के कारंवा के भव्य चल समारोह के सुचारू रूप से सम्पन्न होने पर इंदौर के नागरिकों, व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों, झाँकी आयोजकों और अखाड़ों के सदस्यों तथा मीडियाकर्मियों के प्रति ...