Posts

Showing posts with the label leopard in city

तेंदुए का धमाल.. बड़ा सवाल..? क्यूं आ रहे हैं, जंगल छोड़ शहर में जंगली जानवर..?

Image
तेंदुए का धमाल  बड़ा सवाल,..... क्यूं आ रहे हैं जंगल छोड़ शहर में जंगली जानवर।...???  सामान्यत तेंदुआ (leopard) को एक शर्मिला जानवर माना जाता है, अधिकतर तो यह एकांत में छुपकर ही रहना पसंद करता है लेकिन फिर भी कभी गाहे बगाहे रास्ता भटकते या भोजन की तलाश में शहर सीमा में प्रवेश कर जाता है। विगत कुछ महीनों में देशभर में जंगली जानवरों के जंगल छोड़ रहवासी क्षेत्रों में घुसने की घटनाओं की संख्या अप्रत्याशित रूप से बढ़ गई है.... मैने पहले के विडियो में भी यही सवाल उठाया था कि जंगल छोड़ रहवासी क्षेत्रों में क्यों आ रहे जंगली जानवर... क्या विकास के नाम पर लापरवाही से स्वार्थपूर्ति के लिए अवैध रूप से कटते कटते कम होते जंगल ही तो नहीं इसका मुख्य कारण....  या मानव की परिवर्तित जीवन शैली के साथ बढ़ती आबादी के कारण निर्माण के नाम पर फैलते ये कांक्रीट के जंगल, क्या वजह है..... इस पर सोचने विचारने के साथ कुछ सकारात्मक सख्त कदम उठाने की तुरंत आवश्यकता है... नहीं तो मजबूर हो ये जंगली जानवर शहर में आते रहेगें अपनी भूख प्यास मिटाने के लिए और किसी दुखद दर्दनाक हादसे का सबब बनने लगेगें जो ज...