Posts

Showing posts with the label inteligent thief

शातिर चोर, नागिन की तरह बल खाकर घुसता, आधे फीट के जंगले से निकल जाता, पुलिस को दिखाया लाईव, इन्दौर पुलिस हैरान।

Image
 पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित विशाल पुत्र श्यामलाल वर्मा निवासी बलाई मोहल्ला बाणगंगा को गिरफ्तार किया है उसने अपनी प्रेमिका की बच्ची को अगवा कर लिया था तथा दुर्गा माता के मंदिर से चांदी का छत्र चोरी करना भी कुबूला। जब पुलिस विशाल वर्मा को घटना स्थल पर लेकर गई और पूछा कि उसने यहां कैसे प्रवेश किया तो उसने पुलिस को दिखाया कि वो कैसे जंगले से घुस गया था विशाल के इस तरह आधा फीट से भी छोटे जंगले में घुस जाने को देख कर पुलिसवाले भी हैरान रह गये.......देखिये शातिर चोर का हैरान कर देने वाला कारनामा... ...... यहां क्लिक कर 👇 टीआइ राजेंद्र सोनी के मुताबिक शुक्रवार को बाणगंगा निवासी शारदा गजानंद शर्मा की शिकायत पर चोरी का प्रकरण दर्ज हुआ था। शारदा ने पुलिस को बताया था कि बुधवार व गुरुवार की दरमियानी रात अज्ञात बदमाश मंदिर में घुसकर दुर्गा माता का छत्र चुरा कर ले गया। करीब डेढ़ किलो वजनी चोरी गये छत्र की कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई गई थी। पुलिस ने मंदिर और उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और उसके आधार पर शुक्रवार देर रात आरोपित विशाल पुत्र श्यामलाल वर्मा निवासी बलाई मोहल्ला बाणगं...