मिसाइलों की वर्षा और बम धमाकों की गूंज के बीच रचाई शादी, गोलियों की बौछारें में वेडिंग किस।
यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच राजधानी कीव में एक कपल के शादी करने का वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है नेक्सटा के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किये गये एक विडियो में हास्पिटल के रूम में हास्पिटल की यूनिफार्म पहने डाक्टर कपल की शादी की रस्में पूरी की जा रही है.... नेक्सटा के ट्विटर पर - इन कीव डाक्टर डिसाइड टू गेट मेरिड नाऊ.... हेडिंग कैप्शन के साथ पोस्ट इस विडियो में देखा जा सकता है कि शादी की रस्में पूरी होने के बाद किस तरह दोनों डाक्टरों ने वेडिंग किस किया। देखिए विडियो यहां 👇क्लिक कर यूक्रेन की राजधानी कीव के एक हास्पिटल में हुई डाक्टर दम्पत्ति की इस शादी के नेक्सटा द्वारा पोस्ट किए विडियो को तीन लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। हालांकि यूक्रेन में ये डाक्टर दम्पति द्वारा की गई शादी वर्तमान युद्ध के समय की गई कोई पहली शादी नहीं है अभी पिछले सप्ताह ही कीव के चर्च में एक जोड़े ने शादी रचाई थी. और यही नहीं शादी के तुरंत बाद ये जोड़ा देश की रक्षा में मदद के लिए स्थानीय क्षेत्रीय रक्षा केंद्र जाने के लिए तैयार हो गया था उनका कहना था कि शादी के बा...