Posts

Showing posts with the label Tiger

शेर ने कुत्तो के भौकने से डरकर बदल लिया अपना रास्ता। Tiger scared of barking of dogs.

Image
 गर्मियों की छुट्टियों में टाइगर रिजर्व सैलानियों की पहली पसंद बने हुआ है। जहां पर बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं इन टाइगर रिजर्व में सैलानियों को आसानी से बाघों के दीदार तो होते ही है उन्हें इस तरह के कुछ अनोखे नजारे भी देखने को मिल जाते हैं ऐसे ही एक अनोखे नजारें में देखनेे को मिला कि जंगली कुत्तों ने बाघ को भौकंते हुए किस तरह डराकर भगा दिया। अपने आप में अनोखे इस पूरे नजारे को सैलानियों ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। अब वीडियो सोशल साइट्स पर जमकर वायरल हो रहा है। यह अनोखा नजारा है मध्यप्रदेश में सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व का । शनिवार की सुबह पेंच टाइगर रिजर्व के तेलिया बफर जोन में जंगली कुत्तों ने बाघ को भौंक भौंक कर भगा दिया। या यें भी कह सकते कि कुत्तों के झुंड को देखकर अकेले बाघ ने अपना रास्ता बदल लिया। ........ देखिये आप भी कुत्तो के भौंकने  से शेर को रास्ता बदलते हुए......क्लिक कर यहां 👇