Posts

Showing posts with the label The burning train

द बर्निंग ट्रेन, पैसेंजर ट्रेन में आग, प्लेटफार्म पर खड़ी थी ट्रेन मच गई अफरा-तफरी।

Image
पैसेंजर ट्रेन के स्टेशन पर आ रूकने के चंद मिनटों पश्चात ही उसके इंजन और साथ वाले डिब्बे में से धुंआ और आग की लपटें निकलने लगी।  शनिवार सुबह मेरठ के दौराला स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन में अचानक ही आग लग गई गयी जब सहारनपुर से दिल्ली जानी वाली पेसेंजर ट्रेन दौराला स्टेशन पर रुकी और इसमें यात्री सवार होने लगे आग की लपटें देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई तत्काल कंट्रोल रूम पर सूचना दी गई यात्रियों के अनुसार ट्रेन में आग की शुरूआत इंजन से शुरू हुई फिर इंजन के पीछे वाले पेसेंजर डिब्बे ने भी आग पकड़ ली।  देखिए विडियो क्लिक  कर यहां 👇 यात्री ट्रेन से कूद भागने लगे । इसी दौरान दूसरे प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन के यात्री ने यह वीडियो बना ली। आग से एक कोच जलकर खाक हो गया। इसे रेलवे के अधिकारियों ने ट्रेन से अलग किया।इंस्पेक्टर दौराला नरेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार पुलिस मौके पर पहुंच गई घटना से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है मुख्य अग्नि शमन अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।