Posts

Showing posts with the label Onkareshvar

ओंकारेश्वर पर्वत अपने नैसर्गिक रूप में ही रहेगा, नहीं होगी ब्लास्टिंग, व्यवस्थित पुनर्वास के साथ, 36 हेक्टेयर में सघन वृक्षारोपण होगा। किसी भी प्राचीन आश्रम का नहीं हो रहा है विस्थापन ।

Image
  आखिरकार भारत हितरक्षा अभियान और उनके जैसे कई स्वंयसेवी संगठनो सहित हजारौं लोगो के विरोध के बाद पवित्र तीर्थ स्थल ज्योर्तिंलिंग ओंकारेश्वर पर चल रही अनैतिक तोड़फोड और विकास के नाम पर धार्मिक भावनाओं के खिलाफ निर्माण पर रोक के साथ मांधाता पर्वत के मूलस्वरूप में किसी तरह की छेड़छाड न किये जाने की बात स्पष्टीकरण के स्वरूप में सामनें आई है। ज्ञात रहें कि भारत हितरक्षा अभियान इन्दौर द्वारा ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर के पर्वत को पिकनिक स्पॉट बनाये जाने बतौर की जा रही है अनैतिक और सनातनी भावनाओं के खिलाफ तोड़ फोड़ को तुरंत बंद कर पवित्र ओंकारेश्वर पर्वत को अपने नैसर्गिक रूप में ही श्रृंगारित करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया था। ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य जी की 108 फीट की बहुधातु प्रतिमा, शंकर संग्रहालय एवं आचार्य शंकर अंतर्राष्ट्रीय अद्वैत वेदांत संस्थान की स्थापना के लिये भूमि आवंटित। हरियाली अमावस्या से मांधाता पर्वत पर सघन वृक्षारोपण शुरू होगा। आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास एवं मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग द्वारा खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में आचार्य शंकर की 108 फीट की बहुधात...