- मुगालतों का मुकाबला - --- मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव - 2023 ---
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 'मुगालता' हैं, कि वे फिर बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं, तो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी 'मुगालते' में ताल ठोक दंभ से कह रहे कि ... "बदलाव की बयार नया साल नई सरकार", उनको 'मुगालता' है कि हमारी सरकार बन रही है शत प्रतिशत। ..... शिवराज सिंह चौहान को 'मुगालता' यह भी है कि पार्टी "फेस बदलने की" इतनी आशंकाओं के बाद भी उनके ही नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव "फेस" करेगी क्योंकि बीजेपी हाइकमान का एक धड़ा इस 'मुगालते' में है कि, शिवराज के फेस को ही प्रोजेक्ट कर बीजेपी बहुमत ले आएगी .... तो एक धड़ा "एंटी इन्कबसीं" की आशंका और पिछले चुनावों की न भूल पाने वाली अप्रत्याशित "बड़बोलेपन की हार" के साथ फेस चेंज का 'मुगालता' पाले जीत की संभावना तलाश रहा है .... उधर कांग्रेस में फेस चेंज का लफड़ा ही नहीं है.... क्योंकि कमलनाथ को रिप्लेस करने के 'मुगालते' में कोई नहीं है, और रही बात हाइकमान की,... तो कांग्रेसी अभी भी राहुल गांधी को ही अपना हाईकमान समझने का मुगालता ...