Posts

Showing posts with the label Holi celebration ladies constable

महिला थाने में होली का धमाल महिला कांस्टेबलो ने किया जमके डांस लगाया एक दूसरे को रंग गुलाल।

Image
महिला थाना प्रभारी की अगुवाई में महिला थाने में सभी महिला पुलिसकर्मियों ने जमकर रंग गुलाल उड़ाया पुलिस कर्मियों ने एक दूसरे को रंगो से सराबोर कर तरबतर कर दिया।   रंग गुलाल के इस ख़ुशनमा माहौल के बीच एक दूसरे के गले लग कर होली की बधाई शुभकामनाएं देने का जो सिलसिला शुरु हुआ वह डीजे की धुन पर थिरकते थिरकते खत्म हुआ।  विडियो देखने के लिए क्लिक करें यहां 👇 सहारनपुर महिला थाने परिसर के ग्राउंड में सुबह से ही होली के रंग उड़ना शुरू हो गए थे तथा थाना प्रभारी मोनिका चौहान के आने के साथ तो होली का यह उत्सवी माहौल सतरंगी हो गया। महिला थानाप्रभारी मोनिका चौहान, एस आई कुसुम भाटी व अन्य अधीनस्थों के साथ महिला थाना परिसर में महिला पुलिसकर्मियों के साथ होली खेलने शामिल हुई और ढोल की थाप पर नाचते गाते हुए पुलिसकर्मियों का साथ दे इस तरह जमकर धमाल मचाया। महाकालेश्वर की रंगपंचमी का विडियो यहां देखें 👇