Posts

Showing posts with the label Hijab

हिजाब के समर्थन में प्रदर्शन, समर्थकों का युवकों ने किया विरोध, भागने लगी बुर्का पहनी महिलाएं।

Image
  सोशल साइट्स पर वायरल विडियो में बताया जा रहा है कि तमिलनाडु (Tamilnadu) के एक कस्बे में जब कुछ महिलाएं बुर्का पहन हिजाब (hijab) के समर्थन में एकत्रित हुई तो भीड़ के कारण हुए ट्रैफिक जाम की वजह से आमजन को परेशान होना पड रहा था तभी वहीं के कुछ युवकों ने एकत्रित होकर बुर्का (Burka) पहन प्रदर्शन कर रही इन महिलाओं के साथ इस तरह व्यवहार करना शुरू कर दिया फलस्वरूप प्रदर्शनकारी महिलाओं को भागना पड़ा और भीड़ तितर-बितर हो व्यवस्था व्यवस्थित हो गई । बुर्का पहनें भागती महिलाओं की भीड़ के इस अद्भुत वाकये को कुछ उत्साही युवकों ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड भी कर लिया उनमें से ही एक ससम्मान देखने योग्य  क्लिप.. ये सोशल साइट्स फेसबुक व्हाटसप पर तमिलनाडु के विडियो का बताते शेयर फारवर्ड किया जा रहा है, रिपोर्टर एंव रिपोर्ट इस विडियो की पुष्टि नहीं करता है... ....  देखिए.... किस तरह और क्यों भागी प्रदर्शनकारी महिलाएं. ...... 👇यहां क्लिक कर