Posts

Showing posts with the label HDFC BANK

विधायक ने बैंक को लगाया ताला, जरूरतमंदो के लोन में बैंक की मनमानी से गुस्साए विधायक ।

Image
  एचडीएफसी बैंक में केन्द्र सरकार की योजना के तहत 10 हजार रुपये का ऋण प्राप्त करने के लिए 191 लोगों ने आवेदन दिये थे लेकिन बैंक ने 190 आवेदन निरस्त कर दिए। स्थानीय विधायक  बैंक पहुंचे उन्होने बैंक स्टाफ से पूछा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत आपकी बैंक शाखा ने अब तक कितने लोगों को 10-10 हजार रुपये का ऋण स्वीकृत किया है। इस पर बैंक कर्मियों ने बताया कि एक व्यक्ति का ऋण स्वीकृत किया गया है। मामला ट्रॉनिका सिटी स्थित HDFC एचडीएफसी बैंक की ब्रांच का है और विधायक हे बीजेपी के नंद किशोर गुर्जर । बैंक कर्मियों की बात सुनकर विधायक नाराज हो गए और बैंक कर्मियों पर काम न करने तथा प्रधानमंत्री की स्वनिधि जन कल्याणकारी योजना को पलीता लगाने का आरोप लगाते हुए बैंक के स्टाफ को बाहर निकालकर बैंक का शटर बंद कर ताला जड़ दिया।  बैंक पर ताला लगाते विधायक का विडियो देखें यहां 👇 ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत लोगों को 10 हजार रुपये का ऋण दिया जाता है....इस स्कीम के तहत ऋण प्राप्त करने के लिए 191 लोगों ने इस बैंक मे आवेदन दिये थे लेकिन बैंक ने 190 आवेदन निरस्त कर दिए। ट्रॉन...