Posts

Showing posts with the label 45 लाख का घोटाला

नगर निगम में 45 लाख का घोटाला। 23 के विरुद्ध कार्रवाई । 12 निलंबित 9 की सेवा समाप्त।

Image
 2 सहायक राजस्व अधिकारी सहित 12 को किया निलंबित एवं 9 कर्मचारियो की सेवा समाप्त, देवश्री टॉकिज मालिक के खिलाफ आपराधिक प्रकरण । मध्य प्रदेश शासन द्वारा दिनांक 12 नवम्बर को आयोजित नेशनल लोक अदालत में देय संपतिकर राशि पर निर्धारित नियमो के विपरीत अधिभार में छूट प्रदान कर निगम को 45 लाख से अधिक की वित्तीय हानि पहुंचाने पर 9 मस्टर/विनियमित कर्मचारियो की सेवा समाप्त करने के साथ प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी झोन 12 व 16 को निलंबित कर दिया है। नियमो के विपरीत छूट का लाभ देकर रसीद जारी करने वाले कुल 23 अधिकारी/निगम कर्मचारियो के विरूद्ध निलंबन/सेवा समाप्ति के आदेश जारी करते मामले में कार्रवाई की गई है। साथ ही झोन क्रमांक 12 के अंतर्गत स्थित देवश्री टॉकिज के सम्पति स्वामी मनोहरलाल देव के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने हेतु भी निर्देशित किया गया।  ज्ञात हो कि शासन निर्देशानुसार आयोजित नेशनल लोक अदालत में संपतिकर, जलकर के अधिभार में निर्धारित छूट का लाभ करदाताओ को दिया जाता है, इसके विपरित विगत दिनो 12 नवम्बर 2022 को निगम के समस्त झोनल कार्यालय व निगम मुख्यालय पर आयोजित नेशनल लोक अदालत म...