रवि बन गया ‘रिया’, फिर भी मिली बेवफाई, पुलिस से की शिकायत ।
दोस्त के साथ शादी करने के लिए युवक ने आठ महीने पहले अपना लिंग परिवर्तन करवाया। लेकिन दोस्त ने शादी से इनकार कर दिया दोस्त के प्यार में पागल युवक ने इसकी शिकायत कैंटोनमेंट थाना पुलिस को की, आरोपी प्रेमी युवक फरार हो चुका है,पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है मामला अमृतसर का है। जानकारी के मुताबिक पुतलीघर की रिया (पहले रवि) ने कैंटोनमेंट थाना की पुलिस को बताया कि करीब तीन साल पहले उसकी मुलाकात अर्जुन नामक युवक से हुई थी, करीब दो साल पहले आरोपी अर्जुन ने उसे कहा कि अगर वह अपना लिंग बदल कर लड़की बन जाए तो वह उसके साथ शादी कर लेगा। पीड़ित रवि उर्फ रिया ने बताया कि वह आरोपी की बातों में आ गई और करीब आठ महीने पहले उसने अर्जुन के वादे पर भरोसा करके उसके बताये अनुसार एक डॉक्टर के पास जाकर अपना लिंग बदलवा लिया। इसके लिए भारी मुश्किलों से भी गुजरना पड़ा। रवि उर्फ रिया जगरातों में में भजन गाने का काम करती थी, वहीं उसकी अर्जुन के साथ मुलाकात हुई। पीड़ित रिया का कहना है कि आरोपी अर्जुन की जिंदगी में अब कोई अन्य प्रेमिका आ चुकी है और वह उससे बचने लगा है। रिया ने बताया कि अर्जुन और ...