शाहरुख खान पर हत्या के प्रयास , मारपीट व धमकी का केस दर्ज । शाहरुख खान ने सलमान के भाई को शाहनवाज खान के साथ मिलकर मारे चाकू ।
इंदौर- प्रेम विवाह के मामले में एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने के चलते पुलिस ने शाहरुख खान और शाहनवाज खान के खिलाफ मामला दर्ज किया है युवक की हालात गंभीर है उसे उपचार के लिए एमवाय अस्पताल भर्ती कराया गया है। मामला खजराना थाना क्षेत्र का है। खजराना पुलिस के मुताबिक सलमान खान निवासी साहूखेड़ी की शिकायत पर पुलिस ने शाहरुख खान व शाहनवाज निवासी रोशन नगर बी खजराना के खिलाफ हत्या के प्रयास , मारपीट व धमकी का केस दर्ज किया है । मामले में बताया जा रहा है कि सलमान खान का भाई फारुख खान प्रेम विवाह की बात को लेकर रोशन नगर में किसी के यहां बात करने गया था जहां आरोपी शाहरुख खान व शाहनवाज पहले से ही थे उन्होंने वहीं उस पर मारपीट करने के साथ चाकू व डंडे से जानलेवा हमला कर दिया एवं उसे हत्या की धमकी देकर भाग निकले । घायल फारुख को तत्काल उपचार के लिए एमवाय अस्पताल भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक है । मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है एवं दोनों आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है । शालिग्राम व्यायाम शाला के बालक बालिकाओं के हैरतअंगेज करतब देखिए क्लिक कर यहां 👇