Posts

Showing posts with the label विपुल शेफर्ड

फर्जी 'इंटरपोल अफसर" गिरफ्तार । तीस करोड़ भूमाफिया से वसूलने आया था ।

Image
 फर्जी पत्रकार, फर्जी आबकारी अधिकारी, फर्जी वाणिज्यकर अधिकारी , फर्जी इंन्कमटेक्स अधिकारी या नकली पुलिस बनकर धोखाधड़ी करते लाखों रुपए ठगने की खबरें आए दिन अखबारों और न्यूज चैनलों में ब्रेकिंग न्यूज के साथ सुर्खियों में रहती हैं परन्तु इन्दौर में तीस करोड़ वसूलने आए शातिर ठग के इंटरपोल का अफसर बनकर ठगी करने का मामला उस वक्त उजागर हुआ जब इंदौर क्राइम ब्रांच ने उसको होटल से बाहर आने के पहले ही धर दबोचा। तीस करोड़ वसूलने आए इस फर्जी इंटरपोल अफसर का नाम विपुल शैफर्ड है और यह मध्यप्रदेश के ही बैतूल का रहने वाला है और उसकी पत्नी दीपा अहमद नगर में बैंक मैनेजर है ।  आरोपित इंटरपोल अफसर बनकर भूमाफिया दीपक मद्दा, चंपू अजमेरा, चिराग शाह, मन्ना चौकसे, कमलेश पांचाल से 30 करोड़ रुपये की वसूली करने आया था। आरोपित ने उज्जैन के बिल्डर और पूर्व केंद्रीय मंत्री के पीए का नाम कुबूला है। डीसीपी जोन-2 संपत उपाध्याय के मुताबिक, सूचना मिली थी कि बैतूल निवासी विपुल शैफर्ड इंटरपोल अफसर बनकर ठहरा हुआ है। एमआइजी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने आरोपित को एबी रोड स्थित श्रीमाया होटल से गिरफ्तार कर लिय...