Posts

Showing posts with the label रिश्वत लेते पार्षद गिरफ्तार

पार्षद रिश्वत लेती गिरफ्तार, सीबीआई ने जाल बिछा की कार्यवाही, मूंगफली वालें के जरिए लेती थी रिश्वत

Image
 सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने आपकी पार्षद को अपने कार्यालय के बाहर रेहडी लगा मूंगफली बेचने वालें के जरिए  रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।  शिकायत कर्ता के अनुसार सरकारी काम करने के लिए रिश्वत की डिमांड की गई थी ये पार्षद है पूर्वी दिल्ली के वार्ड नंबर 217 विनोद नगर की गीता रावत जिसके खिलाफ शुक्रवार दोपहर सीबीआई ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया इस रिश्वतखोरी के खेल में सबसे शर्मनाक और आश्चर्य की बात यह है कि हाथ ठेले पर मूंगफली बेचने वाले  के जरिए पार्षद गीता रावत के पास रिश्वत का पैसा पहुंचता था। विडियो देखे 👇क्लिक कर   सीबीआई ने नोटों पर कलर लगाकर पार्षद के कार्यालय के बाहर ठेला लगा मूंगफली बेचने वाले सनाउल्लाह को दिए, जब वो वही पैसे गीता रावत को देने गया तो सीबीआई ने रंगे हाथों पकड़ा और तलाशी में वे ही नोट बरामद किए गए। सीबीआई मूंगफली के ठेले वाले सनाउल्लाह और निगम पार्षद गीता रावत को अन्य तहकीकात तथा पूछताछ के लिए अपने साथ सीबीआई ऑफिस ले गई है।  पार्षद गीता रावत की इसतरह रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तारी के बाद कार्गेस बीजेपी सहित सभी पार्टियां क...