Posts

Showing posts with the label रिटायर्ड फौजी को हाथी पर बैठाकर घर लाये

रिटायर्ड फौजी पति का पत्नी ने किया ऐसा सम्मान, कि याद करेगा हिन्दुस्तान।

Image
मध्यप्रदेश के ग्राम आजनोद जिला भिंड के रहने वाले सोनू लाल गोस्वामी 2004 में भारतीय सेना में भर्ती हो ऑपरेटर की पोस्ट पर तैनात हुए और 18 साल देश सेवा करने के बाद 28 फरवरी को हवलदार की पोस्ट से रिटायर हुए।  सोनू गोस्वामी के रिटायरमेंट के बाद अपने गृह नगर लौटने की खबर लगते ही उनकी पत्नी आरती ने उनके स्वागत को अभूतपूर्व अनूठा बनाने की योजना बनाई जब सोनू रेलवे ग्वालियर स्टेशन से बाहर निकले तो हैरान रह गए उनके स्वागत के लिए एक तरफ हाथी तैयार खड़ा था, तो वहीं बग्घी- घोड़े सहित कई रिश्तेदार भी मौजूद थे आरती ने फौजी वर्दी में आए अपने पति सोनू को हाथी पर बैठाया और उसके बाद पति को जुलूस के रूप में लेकर घर रवाना हुई।  देखिए विडियो 👇क्लिक कर   रिटायर्ड फौजी पति के स्वागत का यह जुलूस करीब आठ किलोमीटर तक निकाला गया रास्ते मे फौजी सोनू गोस्वामी ने हाथी पर खड़े होकर सैल्यूट भी किया. सोनू का कहना था कि उसकी जिंदगी में फौज में भर्ती होना, आरती से शादी, दो बच्चे होना जितने आनंद के पल थे, उतनी ही खुशियों भरा उसका ये ग्रैंड वेलकम है. आरती ने कहा कि 14 साल पहले उसकी शादी के वक्त सोनू उन्हें लेन...