मौलाना ने मदरसे में नाबालिग बच्ची के साथ की हरकत, प्रकरण दर्ज।
मदरसे में मौलाना द्वारा एक बच्ची के साथ वहशी हरकत का मामला दर्ज किया गया है रानी पैलेस सिरपुर इन्दौर स्थित आले रसूल मदरसे के मौलाना की यह कारस्तानी बच्ची के माता पिता ने पुलिस को बताई है। मौलाना बच्ची को सबक सिखाने के बहाने अंदर के कमरे में ले जाता और फिर उसके साथ हरकतें करता था। बच्ची ने अपने पिता के साथ चंदन नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाते बताया है कि वह स्कूल से आने के बाद अन्य बच्चों के साथ रानी पैलेस सिरपुर स्थित आले रसूल मदरसे में पढ़ाई के लिए जाती थी। मदरसा हजरत एहमद हुसैन घर में ही चलाता था। हजरत एहमद हुसैन ने बच्ची के साथ हरकते करना शुरू की और उसे अकेली को घर के अंदर के कमरे में सबक पढ़ाने के बहाने लेकर जाता और उसके साथ हरकतें करता था। एक दिन पीड़ित बच्ची अन्य बच्चियों के साथ मदरसे से लौट रही थी तो आरोपी ने उसका हाथ पकड़ा और अश्लील हरकतें करने लगा। बच्ची डरते डरते घर आई और परिजन को यह बात बताई। जब परिजन आरोपी हजरत से बात करने गए तो उसने साथी हुसैन और रजा के साथ हथियारों से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केेस दर्ज कर लिया है।...