Posts

Showing posts with the label मध्यप्रदेश पुलिस

हद हो गई यार, आठ साल की बच्ची पर एफआईआर।

Image
 पुलिस का एक अजीबो-गरीब कारनामा मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में सामने आया है जिले में शाहपुरा पुलिस ने  11 लोगों पर FIR दर्ज की है। इसमें अजीबोगरीब यह कि आरोपियों में एक नाम 8 साल की बच्ची का है। शिकायत वेयर हाउस के मैनेजर ने करवाई है। मैनेजर ने कहा है कि 2 दिन पहले उनके ऑफिस में बच्ची समेत 11 लोग आए और धमकी दी। पुलिस अब मामले में जांच की बात कह रही है। वेयरहाउस मैनेजर की शिकायत पर शाहपुरा पुलिस ने 8 साल की बच्ची समेत 11 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। स्टेट वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के रीजनल मैनेजर संदीप बिसारिया ने शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वेयर हाउस संचालकों ने उनके ऑफिस में घुसकर न सिर्फ मारपीट की, बल्कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी।इस मामले में वेयर हाउस संघ सदस्यों का कहना है कि कॉर्पोरेशन के रीजनल मैनेजर के पास वह लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने बात सुनने की जगह व्यापारियों पर जान से मारने की धमकी देने की FIR दर्ज करवा दी। वेयर हाउस संचालकों ने मैनेजर पर झूठी शिकायत दर्ज करवाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कलेक्टर से मामले में निष्पक्ष जांच की म...