Posts

Showing posts with the label मंदिर में अजान

सनातनी अजान - प्रभु श्री राम का सुमिरन अजान के अंदाज में, शिव मंदिर में हो रहा।

Image
सनातनी अजान, हैरान हो रहे क्या, इस नाम को पढकर तो विडियो में सुन सच जानिये , प्रभु श्री राम के उच्चारण को अजान की तरह सुमिरन करने का यह विडियो सोशल साइट्स पर इसी हेडिंग के साथ वायरल हो रहा है।  बता दे कि सोशल साइट्स के कारण ही इतनी तीव्रता से राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय बहस का मुद्दा बन चुका भारत के कर्नाटक से उठा हिजाब का बवाल अभी अपने अंजाम तक पहुंचा भी नहीं कि यह सनातनी अजान का विडियो भी आ गया, इसे हर मंदिर में शुरू करवाने की मांग के साथ अब इस पर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो सकता है। देखिए और सुनिए आप भी सनातनी अजान को......     .... यहां 👇क्लिक कर......  सोशल साइट्स पर पोस्ट फारवर्ड इस विडियो में स्पष्ट सुना जा सकता है कि किस तरह प्रभु श्री राम के नाम को अजान के अंदाज में सुमिरन किया जा रहा है, ग्वालियर के एक मंदिर में सनातनी अजान के हेडिंग कैप्शन के साथ फारवर्ड इस विडियो में एक निर्माणाधीन शिव मंदिर को दिखाया जा रहा है, विडियो में भगवा वस्त्र धारण किए एक व्यक्ति जो कि मंदिर के पुजारी अथव महंत या गुरु जो भी है विडियो शूट करने वाले को शूटिंग हेतु निर्दे...