Posts

Showing posts with the label भ्रष्ट लापरवाह कर्मचारी

भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों के कारण अच्छा भला आदमी बन गया कुत्ता।

Image
 बात शुरू करने के पहले बता दें कि इस मामले में जब कुछ इमानदार टाइप के सरकारी कर्मचारियों से चर्चा की तों उनका स्पष्ट कहने था कि बाबू लोग जानबूझ कर ऐसी ग़लती करते हैं ताकि परेशान व्यक्ति सुधरवाने आए और सुधार के नाम पर सौ-पांच सौ और वसूल ले उससे उसकी मजबूरी का फायदा उठा।  चर्चित मामले के विडियो में दिखाई देने वाला वाकया पश्चिम बंगाल के बांकुरा कस्बे का है और विडियो में जो महानुभाव कुत्ते की तरह बोलकर अधिकारी को अपनी बात समझा रहे हैं उनका नाम है श्रीकांति दत्ता। मामला यह है कि श्रीकांति दत्ता जी ने अपना राशन कार्ड बनवाया तो राशन कार्ड में उनका सरनेम दत्ता की जगह कुत्ता लिख दिया। दत्ता जी ने राशन कार्ड में अपना उपनाम सही कराने के लिए कई बार प्रयास किया लेकिन सरकारी बाबू तो उन्हें आफिस आफिस खिलाते रहे थक हार कर दत्ता जी ने बीडीओ साहब के सामने अपने राशन कार्ड के सरनेम अनुसार कुत्ता बोली बोलते बाबुओं की लापरवाही बताई फिर क्या था बीडीओ साहब एक्शन मोड में आए और दत्ता साहब के राशन कार्ड में लिखे सरनेम कुत्ता को ठीक करवाया हालांकि बीडीओ साहब भी दत्ता साहब का सामना नहीं कर पाए और उनके सवा...