ओ माई गाड - भोलेनाथ आखिरकार कोर्ट पहुंच ही गये और मिली अगली तारीख। सह आरोपियों के साथ रिक्शे पर सवार होकर कोर्ट पहुंच गए भगवान भोलेनाथ।
कोर्ट में भगवान शिव की पेशी आखिरकार हो ही गई क्योंकि तारीख थी भोलेनाथ की।.... शिव मंदिर कहुआकुंडा वार्ड क्रमांक 25 के नाम से सम्मन जारी किया गया था मामला अवैध कब्जे का है... तहसील कोर्ट ने पिछले दिनों 10 लोगों को नोटिस थमाया था. इन 10 लोगों में सार्वजनिक शिव मंदिर कहुआकुंडा वार्ड क्रमांक 25 रायगढ़ का नाम शामिल था और नोटिस वहां भी भेजा गया जबकि वहां न कोई पंडित न पुजारी ही है और नहीं किसी भी आमजन का वहां दखल है. फिर भी उस मंदिर के नाम से नोटिस दिया गया है दिमाग कम अकल जादा वाले अधिकारियों कर्मचारियों वालें तहसील कार्यालय द्वारा। नोटिस मिलने के बाद पेशी में उपस्थित होने वाले नौ और लोगों जिनको नोटिस दिया गया था उन्होंने मन्दिर में से भगवान भोलेनाथ (शिवलिंग प्रतिमा) को रिक्शे में अपने साथ रखा और तहसील न्यायालय पहुंच गए लेकिन वहां तहसीलदार निजी उद्योग की जनसुनवाई में व्यस्त थे, जिसकी वजह से भगवान शिव को पेशी के लिए अगली तारीख दे दी गई तहसील अधिकारियों ने पेशी में पहुंचे लोगों को कार्य की व्यस्तता का हवाला दे अगली सुनवाई का नोटिस चस्पा कर दिया उधर नायब तहसीलदार विक्रांत राठौर पेशी...