आईपीएस कॉलेज के स्टोर मैनेजर और रिटायर फ्लाइंग ऑफिसर ने की आत्महत्या।
अश्लील वीडियो से ब्लैकमेलिंग किया जा रहा था 69 साल के बुजुर्ग को। इदौर- आईपीएस कॉलेज के स्टोर मैनेजर और इंदौर फ़्लाइंग क्लब के पूर्व अधिकारी ने सेक्सटॉर्शन और ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर सुसाइड कर लिया है। मामलें मैं मिली जानकारी के अनुसार आईपीएस कॉलेज में स्टोर मैनेजर 69 वर्षीय विलास दलवी ने अपना अकेलापन दूर करने के लिए पहले मैट्रिमोनियल साइट पर अपनी प्रोफाइल बनाई उसके बाद किसी महिला के संपर्क में आए तथा मोबाइल पर पहले व्हाट्सप मैसेज फिर आडियों विडियो कॉल से बातचीत शुरू की , बातचीत करते करते ही महिला ने बुजुर्ग का वीडियो बना लिया और फिर.उन्हे ब्लैकमेल किया जिससे परेशान होकर आईपीएस कॉलेज में स्टोर मैनेजर के पद पर पदस्थ बुजुर्ग ने अपने रूम पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के आईपीएस कॉलेज का है। यहां करीब तीन साल से पदस्थ स्टोर मैनेजर विलास दलवी ने आईपीएस कॉलेज के ए ब्लॉक के अपने क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन द्वारा लगातार फोन करने पर जब दलवी ने फोन नहीं उठाया तो परिजन...