Posts

Showing posts with the label कचरे से सीएनजी

एशिया का सबसे बड़ा सीएनजी प्लांट तैयार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन।

Image
देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में एशिया का सबसे बड़ा और देश का पहला कचरे से बायो सीएनजी गैस बनाने का प्लांट (Asia’s Largest Biomethanation Plants Indore) तैयार हो चुका है. एशिया के पहले कचरे से बायो सीएनजी  गैस बनाने वाले प्लांट का  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 फरवरी को वर्चुअल उद्घाटन करेंगे l मुख्यमंत्री शिवराज़ सिंह चौहान ने 19 फरवरी को इंदौर में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा भी की ।  मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस सहित नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अधिकारी वर्चुअली मौजूद रहे। इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में इंदौर से संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा और कलेक्टर मनीष सिंह भी शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी का दोपहर एक बजे वर्चुअल आगमन होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 19 फरवरी को प्रधानमंत्री श्री मोदी इंदौर में 550 टन प्रतिदिन टीपीडी क्षमता वाले गोवर्धन बायो- सीएनजी प्लांट का लोकार्पण करेंगे और साथ ही भोपाल, इंदौर और देवास के स्वच्छता उद्यमियों से संवाद भी करेंगे। प्लांट से बायो सीएनजी 18-17 टीडीपी, जैविक खाद 100 टीपी...