इन्दौर का महापौर "पत्रकार" होगा, एकमत से नाम तय । ::दिल्ली से स्वीकृति भोपाल पहुंची विपक्ष भी सहमत::
इन्दौर- (आनन्द पुरोहित ) नगर निगम चूनावों के लिए कोर्ट के आदेश के बाद हुई घोषणा से पहले ही शहर के "भावी" महापौर टिकिट मिलें बगैर ही सक्रिय हो खम ठोक रहे थे घोषणा के बाद उनमें से त़ो सब चुप पर खबरनवीसों की पौ बारह हो रही सब अपने अपने ज्ञान गणित के साथ विश्वस्त सूत्रों का हवाला दे इसका पक्का हो गया या उसका पक्का हो गया कर रहें, ....मतलब चौदह पत्रकार और चौसठ कयास ....... पब्लिक भी चाव से पढ रही कि कहीं उनके भीया भाभी या दीदी का नाम तो फाईनल नि हो गया परन्तु दो तीन दिन बाद तो वो भी कड्ल्ला गई, कि ये क्या नाटक नौटंकी मचा रखी चाहें जिसका नाम उछाले जा रिये इतने में कोर कमेटी की बैठक का फरमान आ गया सूचना के बाद भी मैं तो़ नही गया परन्तु भाई लोगो के फोन पे फोन मोबाइल पर मोबाइल आने लगे बस एक ही बात भिया किसका हुआ फाइनल ......अब क्या बोलू उनको ....आखिरकार गाड़ी निकाल कार्यालय जाने का मन बनाया जैसे ही पिपली बाजार चौराया पार किया तो देखा गुरूद्वारे के वहां तक जाम लगा अपन ने बाईक इमामबाड़े वाली गली में डाल गोपाल मंदिर राजबाड़े की तरफ से निकलने की सोची, यादें ताजा हो गई जीर्णोद्वाररत गोपाल मंद...