Posts

Showing posts with the label आपरेशन कर्क

किशोर वाधवानी, इन्दौर का गुटखा पाउच कारोबारी गिरफ्तार, 225 करोड़ की टैक्स चोरी का मामला, आपरेशन "कर्क" के तहत मुंबई में हुई गिरफ्तारी।

Image
इन्दौर। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस (डीजीजीआई), भोपाल ने मुंबई से इंदौर के गुटखा पाउच कारोबारी किशोर वाधवानी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोप है कि उसके द्वारा कथित कंपनियों से पान मसाला, गुटखा टैक्स चोरी करके बेचा जाता था , उसकी कमाई मुख्य कम्पनी मेसर्स एमएसएस कंपनी के पास जाती है, इस कंपनी के पास कई ब्रांड के गुटखा बनाने का करार है और इसमें वाधवानी के रिश्तेदार नीतेश वाधवानी भी जुडा हुआ था । साथ ही इस कमाई को रियल एस्टेट में कारोबार के नाम पर बनी आठ कंपनियों, होटल सेक्टर के धंधे और मीडिया ग्रुप में शिफ्ट किया जा रहा था । पान मसाला, गुटखे की 225 करोड़ की टैक्स चोरी के मामले में डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस (डीजीजीआई), भोपाल ने मुंबई से इंदौर के उद्योगपति किशोर वाधवानी को गिरफ्तार कर लिया है। ऑपरेशन ‘कर्क’ के तहत डीआरआई की मुंबई टीम ने वाधवानी को एक होटल से पकड़ा। इसके बाद भोपाल टीम ने मुंबई में ही गिरफ्तारी ली। यह भी बताया जा रहा है कि विभाग ने वाधवानी की पांच दिन की रिमांड ले ली है। टैक्स चोरी मामले में पकड़े गए आरोपी विजय नायर से वाधवानी को लेकर मिली जानकारी के ...