Posts

Showing posts with the label आईसीयू में नर्स

एकतरफा प्रेमी ने किया नर्स के साथ की अपनी प्रेम कहानी का हास्पिटल के आईसीयू में ऐसे अंत।

Image
 एक तरफा प्यार करने वाले प्रेमी ने अगर मेरी नही हो सकती तो किसी और की भी नही हो सकती कहते हुए अपनी प्रेम कहानी खत्म कर दी।  अस्पताल के वार्ड ब्वाय और नर्स की यह प्रेम कहानी मध्यप्रदेश के भिंड जिला अस्पताल की है जिसका खुलासा विगत गुरुवार को करीब 6:15 बजे जिला अस्पताल में घटित एक घटना के कारण  हुआ जब अस्पताल का एक कर्मचारी आईसीयू स्टोर में गया तो वहां उसने ड्यूटी पर तैनात नर्स को कुर्सी पर ही ऐसी स्थिति में पाया उसने तत्काल बाकी स्टाफ को इसकी जानकारी दी इसके बाद हास्पिटल में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस को सूचना दी गई हालांकि ये घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में भी रिकार्ड हो गई थी।  देखे विडियो यहां 👇क्लिक कर   जानकारी के मुताबिक नर्स नेहा चंदेल ने 2018 में बतौर स्टोर इंचार्ज जिला अस्पताल भिंड में जॉइन किया था। वह हाउसिंग कॉलोनी में किराए से रह रही थी घटना को अंजाम देने वाला वार्ड ब्वाय रितेश शाक्य अपनी बाईक से कोतवाली थाने पहुंच गया और वहां उसने सरेंडर कर पूरा मामला बताया।  एसपी भिंड शैलेंद्र सिंह चौहान के अनुसार आरोपित वार्ड ब्वाय और नर्स के बीच में प्रेम प्...