नवरात्र में खुले रहेंगे प्रदेश के सभी मंदिर, रामलीलाओं के आयोजनों की भी स्वीकृति के साथ रावण दहन भी सार्वजनिक रूप में शान से होगा।
भोपाल - मध्यप्रदेश में नवरात्र के दौरान सभी देवी मंदिर खुले रहेंगे तथा श्रद्धालुजन आसानी से माता के दर्शन कर सकेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते यथासंभव घर पर ही माता की पूजा-अर्चना करें ताकि मंदिरों में भीड़ एकत्रित न हो। कोरोना एहतियात नियमों के पालन अनुसार मंदिर प्रांगण/हॉल में एकत्रित नहीं हो सकेंगे 200 से अधिक व्यक्ति, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना के मद्देनजर सावधानियां बरतने की जनता से की अपील की है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि नवरात्र के दौरान प्रदेश के सभी देवी मंदिर खुले रहेंगे तथा श्रद्धालुजन आसानी से माता के दर्शन कर सकेंगे। परन्तु कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि यथासंभव घर पर ही माता की पूजा-अर्चना करें तथा मंदिरों में भीड़ एकत्रित न हो। साथ ही उन्होंने जनता से कहा है कि वह अनिवार्य रूप से मास्क लगाने, एक-दूसरे के बीच पर्याप्त दूरी बनाए रखने, हाथ सैनेटाइज करने आदि सभी सावधानियों का पालन करे। थोड़ी सी असावधानी कोरोना संक्रमण का कारण बन सकती है। 200 से अध...